वक्फ बिल पर बोले पशुपति पारस, भारत में सभी धर्मों को बराबर अधिकार मिलने चाहिए

वैशाली में राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के नेता पशुपति कुमार पारस ने वक्फ बिल का जोरदार विरोध किया है। उन्होंने भारत की तुलना एक बगीचे से की है। उन्होंने कहा कि जैसे बगीचे में हर तरह के फूल खिलते हैं, वैसे ही भारत में भी सभी धर्मों के लोगों को समान अधिकार मिलने चाहिए।
पशुपति पारस ने कहा कि बाबा साहब अंबेडकर के बनाए संविधान के अनुसार सभी को जीने का मौलिक अधिकार है। उन्होंने बताया कि उनके दिवंगत भाई रामविलास पासवान भी इस बिल का विरोध करते थे। हालांकि, चिराग पासवान ने इस बिल का समर्थन किया है।
उन्होंने एनडीए गठबंधन में बढ़ती दरार की ओर इशारा करते हुए कहा कि जदयू में भी टूट है। उनका कहना है कि भाजपा, जदयू या अन्य राजनीतिक दलों में अल्पसंख्यक वर्ग के लोगों के मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है। इस कारण पार्टियों में स्वाभाविक विरोध हो रहा है।

संसद में बिल पास होने के बाद बिहार की राजनीति में भी गरमाहट आ गई है। पारस का यह बयान एनडीए गठबंधन में मतभेद को और बढ़ा सकता है। उनका स्पष्ट विरोध दर्शाता है कि गठबंधन में कुछ वरिष्ठ नेता सरकार की नीतियों से असहमत हैं।