Movie prime

BJP नेताओं संग अमित शाह की मीटिंग, नीतीश और NDA नेताओं से होगी मुलाकात

 
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शनिवार की शाम दो दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे हैं। वे एयरपोर्ट से सीधे बीजेपी कार्यालय पहुंचे, जहां बीजेपी नेताओं के साथ बैठक कर रहे हैं। बैठक में बिहार चुनाव को लेकर पार्टी का एजेंडा तय करेंगे।
इसके साथ ही अमित शाह सीएम नीतीश कुमार और एनडीए नेताओं के साथ भी मुलाकात करेंगे। रविवार को सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद रविवार को गोपालगंज में एक जनसभा को संबोधित करेंगे।
अमित शाह के इस दौरे को चुनाव के लिहाज से काफी अहम माना जा रहा है।
अमित शाह के दौरे से ठीक पहले केंद्र सरकार ने बिहार में करीब 10 हजार करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स शुरू किए हैं। केंद्रीय कैबिनेट में शुक्रवार को बिहार की दो प्रोजेक्ट को हरी झंडी दी है। केंद्र सरकार ने पटना-सासाराम ग्रीनफील्ड हाई-वे को मंजूरी दी है।
सड़क का टेंडर पहले ही हो चुका है, अब एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू होगी। इस परियोजना पर 3712 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
इसके अलावा केंद्र सरकार ने कोसी मोची नदी लिंक परियोजना को भी मंजूरी दी है। इस परियोजना की अनुमानित लागत लगभग 6282.32 करोड़ रुपए है। 2029 तक इस परियोजना को पूरा करने का लक्ष्य है।