Movie prime

‘अंजुम आरा को तुरंत पार्टी से निकाल देना चाहिए’ दरभंगा मेयर के बयान पर बीजेपी के बाद गरमाई JDU

 

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा के होली पर रोक लगाने वाले बयान पर खूब बवाल मचा है। JDU नेताओं ने इस बयान पर कड़ी आपत्ति जताई है। बीजेपी विधायक ने भी मेयर के बयान की निंदा की है। मामला जुमे की नमाज के समय होली खेलने से जुड़ा है। इस बार होली और जुमा एक ही दिन पड़ रहे हैं। इसको लेकर अलग-अलग विचार सामने आ रहे हैं।

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने कहा था कि जुमे की नमाज के समय होली पर थोड़ा रुकना चाहिए। उन्होंने कहा कि दोपहर 12:30 बजे से 2 बजे तक नमाज का समय होता है। इस दौरान होली खेलने वालों को मस्जिद से दूर रहना चाहिए। उन्होंने कुछ असामाजिक तत्वों का भी जिक्र किया जो माहौल खराब कर सकते हैं। अंजुम आरा JDU की सदस्य हैं। उन्होंने 2023 में पटना में अपने पति के साथ पार्टी की सदस्यता ली थी। वो तस्वीर भी आप नीचे देख सकते हैं।

अंजुम आरा के इस बयान पर JDU नेताओं ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेहद ही करीबी मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि 'दरभंगा मेयर का बयान पूरी तरह गलत है। हमारे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नारा है कि 'पूरा बिहार मेरा परिवार'। ऐसे में इस तरह का बयान बिल्कुल गलत है। सिर्फ मीडिया में छाने के लिए ऐसा बयान दिया गया है। पता नहीं ऐसे लोगों के साथ तो, पार्टी को निकाल ही देना चाहिए

JDU MLC और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार भी अंजुम आरा के इस बयान पर भड़के नजर आए। उन्होंने कहा कि 'ये काम जिला पदाधिकारी और जिला पुलिस अधीक्षक का है। इसलिए कोई भी जनप्रतिनिधि हों, आपको सलाह देने का अधिकार है। इस सलाह को मीडिया में देकर सनसनीखेज बनाने का अधिकार नहीं है। जो लोग भी कानून के साथ कोई छेड़छाड़ करेंगे या शांति व्यवस्था को भंग करने का दुस्साहस करेंगे, उनको कानून की कील ठोक दी जाएगी

बीजेपी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने अंजुम आरा के बयान पर कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि दरभंगा की मेयर आग लगाना चाहती हैं। उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता के नाम पर इस्लामीकरण और जिहादीकरण बिहार में नहीं चलेगा। उन्होंने कहा कि कोई भी बिहार में होली मनाने से नहीं रोक सकता। उन्होंने विपक्ष पर भी निशाना साधा और पूछा कि वे अब चुप क्यों हैं?

बीजेपी विधायक बचौल ने कुछ दिन पहले कहा था कि होली के दिन मुसलमान घर से बाहर न निकलें। अगर निकल रहे हैं तो अपना कलेजा बड़ा रखें। अगर कोई रंग लगा दे तो बर्दाश्त करें। इस बार होली शुक्रवार को है और मुसलमानों का रमजान चल रहा है। जुमा के दिन होली होने से मुसलमानों ने आपत्ति जताई है। इसको लेकर सियासत भी गरमा गई है।