Movie prime

लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा, केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने दी बधाई

 

भारत के पूर्व उप प्रधानमंत्री और भाजपा के संस्थापक सदस्य लाल कृष्ण आडवाणी को भारत रत्न देने की घोषणा की गई है. खुद पीएम मोदी सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए इस बात की  जानकारी दी है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे ने भी लाल कृष्ण आडवाणी को बधाई दी है.

केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे कहा कि लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न देने की घोषणा से करोड़ों कार्यकर्ताओं का मन  प्रफुल्लित हो उठा है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर को लेकर जो उन्होंने देशभर में यात्राएं की, जन जागरण किया उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता है. उन्होंने देश की राजनीति को नई धार दी. सार्वजनिक जीवन में उनका योगदान करोड़ों लोगों के लिए प्रेरणा स्रोत है.

सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लाल कृष्ण आडवाणी के साथ अश्विनी चौबे ने अपनी तस्वीर शेयर करते हुए लिखा “देश के वरिष्ठ नेता, राजनीतिक शुचिता के जीवंत उदाहरण, प्रेरणास्त्रोत श्रद्धेय श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न मिलने का समाचार अत्यंत सुखद है. राजनीति की दिशा मोड़ने वाले श्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को भारत रत्न देने के लिए आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी का आत्मीय आभार"