तेजस्वी के खुद को CM उम्मीदवार बताने पर अरुण भारती का बड़ा बयान, कहा- ‘बहुत हिम्मत चाहिए...’

तेजस्वी यादव ने पटना में आयोजित मुसहर-भुइयां महारैली में खुद को मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बताया. इसको लेकर लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से सांसद अरुण भारती की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि अगर तेजस्वी यादव बिना गठबंधन की सहमति के खुद को मुख्यमंत्री का उम्मीदवार बता रहे हैं तो मैं मानता हूं कि उनके पास विशेष अधिकार है और ये उनका विशेष अधिकार तब से है, जब से बिहार में आरजेडी की सरकार आई.
उन्होंने कहा कि चाहे जंगलराज कांड हो, चाहे भ्रष्टाचार का हो, इसके बावजूद भी वो आगे बढ़कर कह रहे हैं कि वे मुख्यमंत्री के उम्मीदवार हैं तो इसके लिए बहुत हिम्मत चाहिए. क्या उनके सारे सहयोगी दल कांग्रेस, माले, CPI और CPI-M मानते हैं कि उन्हें मुख्यमंत्री का उम्मीदवार होना चाहिए और वो किस वजह से ऐसा कह रहे हैं? क्या बिहार के युवाओं में किसी को नेता मानने का जो जुनून होना चाहिए, क्या उन्हें तेजस्वी यादव में वो चेहरा दिखता है? मैं सिर्फ बिहार की बात नहीं कर रहा हूं, अगर कोई देश के युवाओं का प्रतिनिधित्व कर रहा है तो वो चिराग पासवान हैं.

बता दें कि RJD नेता तेजस्वी यादव ने मुसहर-भुइयां महारैली में खुद को साफतौर पर सीएम उम्मीदवार बता दिया. उन्होंने कहा कि जब आरजेडी की सरकार बनेगी और जिस दिन सीएम बनेगा. तेजस्वी यादव आपको बसाने का काम करेगा, रोजगार देने का मांग करेगा. तेजस्वी यादव ने कहा कि नीतीश कुमार हमारे अभिवावक हैं उनको देखकर चिंता होती है.