वक्फ बिल पर बोले संजय झा, जबतक नीतीश हैं, सभी के हितों की रक्षा होगी

वक्फ बोर्ड संशोधन बिल के संसद में पेश होने से पहले सियासी पारा गर्मा गया है। केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार की सहयोगी जनता दल यूनाइटेड (जेडीयू) ने इस बिल पर सफाई दी है। जेडीयू के कार्यकारी अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद संजय झा ने कहा कि हमें उम्मीद है कि वक्फ बिल को पहले की तरह लागू नहीं किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जब तक राजनीति में हैं, तब तक सभी लोगों के हितों की रक्षा की जाएगी।
संजय झा ने कहा कि नीतीश कुमार बिहार में बीते 19 सालों से काम कर रहे हैं। इस दौरान उन्होंने मुस्लिम समुदाय के लिए जो कार्य किए वो नजर आते हैं। झा ने कहा, "हमारी पार्टी ने कहा था कि इस बिल को पूर्व की तरह लागू नहीं किया जाना चाहिए, हमें उम्मीद है कि केंद्र सरकार इस पर विचार करेगी।" उन्होंने यह भी कहा कि वक्फ बिल पहली बार संसद में नहीं आ रहा है। बल्कि 2013 में भी संशोधित बिल लाया गया था।

बता दें कि मोदी सरकार के वक्फ संशोधन बिल पर नीतीश की पार्टी जेडीयू में सियासी हंगामा मचा हुआ है। पार्टी का एक धड़ा (मुस्लिम नेता) इस बिल का विरोध कर रहा है। वहीं, अन्य नेता इस पर उदारवादी रवैया अपनाते हुए नजर आ रहे हैं। जेडीयू एमएलसी गुलाम गौस ने वक्फ बोर्ड को धार्मिक मुद्दा बताते हुए संशोधन बिल का विरोध किया। एक दिन पहले उन्होंने आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से भी मुलाकात की थी।