वक्फ बिल पर बोले तेजस्वी- जेडीयू अब बीजेपी हो गई, सेक्युलर पार्टियों का पर्दाफाश हुआ

वक्फ बिल पर नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू के समर्थन देने पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी ने हमला बोला है। उन्होने कहा कि जदयू अब जदयू नहीं रही है। वो बीजेपी हो चुकी है। जो लोग जेडीयू को चला रहे हैं, वह भाजपा से हाथ मिला चुके हैं। जो समाजवादी लोग बचे हैं। हम उनसे कहेंगे कि वह इस पर कड़ा स्टैंड लें।
तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों ने वक्फ संशोधन बिल को लेकर दोनों सदनों में करा विरोध किया है। लेकिन कुछ जो सेक्युलर पार्टियों हैं, जो खुद को सेक्युलर कहती हैं। उनका कहीं न कहीं पर्दाफाश हुआ है।
तेजस्वी ने कहा कि हम लोग हमेशा से अपने विचारधारा की लड़ाई लड़ते रहे हैं। इस बार जितने लोगों ने इस बिल का समर्थन किया है, उसको बिहार की जनता जवाब देगी। ऐसे लोगों को कभी माफ नहीं करेगी। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि नीतीश की एनडीए और डबल इंजन की सरकार 20 साल तक अपराधी को जेल से निकालती रही है। भ्रष्टाचार्यों को मलाईदार पोस्टिंग दे जा रही है। वहीं दिल्ली एम्स में भर्ती आरजेडी चीफ लालू यादव की सेहत की जानकारी देते हुए कहा कि जनता के आशीर्वाद से लालू प्रसाद स्वस्थ्य हैं।

तेजस्वी यादव पार्टी कार्यालय पहुंचे। संगठन और चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की। उन्होने सभी नेताओं और पदाधिकारियों से फीडबैक लिया और संगठन चुनाव को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया। बैठक में उदय नारायण चौधरी, रामचंद्र पूर्वे, रणविजय साहू सहित कई अन्य नेता मौजूद रहे।