Movie prime

अशोक चौधरी की फिसली जुबान, शक्ति सिंह यादव बोले- असम वाला चूर्ण खा लिए हैं, इतनी बौखलाहट क्यों

 

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। ऐसे में अभी से सभी दल चुनाव की तैयारियों में जुट गए हैं। इस बीच आज बिहार में सत्तारूढ़ एनडीए के सहयोगियों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करते के लिए एक बैठक आयोजित की गई। ये बैठक सीएम नीतीश कुमार के आवास पर हुई। वहीं बैठक के बाद जदयू के नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी ने मीडिया से बात की। हालांकि इस दौरान उनकी जुबान फिसल गई और उन्होंने दो-दो बार कहा कि आगामी 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में वह 2020 सीटें जीतेंगे। वहीं राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने उनके बयान पर चुटकी लेते हुए निशाना साधा है। 

दरअसल, एनडीए दलों की बैठक के बाद जदयू नेता अशोक चौधरी से पूछा गया कि कितनी सीटों का लक्ष्य रखा गया है, इसपर उन्होंने कहा कि '2020 प्लस'। इस बीच दोबारा उनसे पूछा गया कि '220 प्लस'? इसपर उन्होंने कहा कि '2025 में 2020 प्लस'। तीसरी बार जब पत्रकारों ने '220 प्लस' कहा तब अशोक चौधरी ने भी कहा कि '220 प्लस'। 

वहीं अशोक चौधरी के बयान पर राजद नेता शक्ति सिंह यादव ने एक वीडियो जारी कर निशाना साधा है। शक्ति सिंह ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, 'NDA के बैठक के बाद नीतीश कुमार के दरबारी कवि अशोक चौधरी मीडिया बंधुओं को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि NDA 2025 विधान सभा चुनाव में 2020+ सीट जीतने का लक्ष्य रखा है। दरबारी कवि नीतीश जी को बूटी देते देते लगता है खुद भी आसाम वाली बूटी लेने लगे हैं। अगर ये नीतीश बाबू को दी जाने वाली बूटी का असर नहीं है तो फिर ये हताशा है जो जुबां पर आ रही है।'

शक्ति सिंह यादव ने आगे लिखा, 'इस बूटी कि चर्चा सबसे पहले NDA के नेता– जीतनराम मांझी, चिराग पासवान और सम्राट चौधरी ही कर चुके हैं लेकिन अब वही लोग जो इलाज करवाने कि बात करते थे। आज साथ में खड़े होकर अंतिम अध्याय को देख मुस्कुराते रहते हैं। वीडियो आप स्वयं देख–सुन लीजिए, मीडिया बंधुओं ने याद भी दिलाया कि बिहार में मात्र 243 सीटें ही हैं फिर भी बूटी बाबा 2 हज़ार बीस प्लस सीटों का दावा करते रहे। “यथा राजा तथा दरबारी”।'