Movie prime

अमित शाह के बयान पर अशोक चौधरी ने किया पलटवार, कहा- जिस तरीके से महिषासुर का वध हुआ उसी तरह इनका कल्याण हो

 

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रविवार को बिहार के दौरे पर थे. अमित शाह ने मुजफ्फरपुर के पताही हवाई अड्डा मैदान में जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान शाह ने छठी मैया से प्रार्थना करते हुए कहा कि बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो. अब अमित शाह के इस  बयान पर नीतीश कुमार के मंत्री ने विवादित बयान दे दिया है. 

Muslims, Yadavs' population deliberately shown more in Bihar caste survey,  alleges Amit Shah | Mint

जेडीयू कोटे से मंत्री अशोक चौधरी (Ashok Choudhary) ने रविवार (05 नवंबर) की शाम पत्रकारों के सवाल के जवाब में मां दुर्गा का नाम लेते हुए अमित शाह पर पलटवार किया.अशोक चौधरी ने हाजीपुर में बयान दिया है. पत्रकारों के इस सवाल पर कि अमित शाह ने मुजफ्फरपुर में छठ मैया से प्रार्थना करते हुए कहा है कि बिहार जंगलराज से मुक्त हो, पलटूराम से मुक्त हो. इस पर प्रतिक्रिया देते हुए भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि हमलोग भी दुर्गा मैया से आग्रह करते हैं कि उनको समाप्त कर दें, जिस तरीके से महिषासुर का माता रानी ने वध किया था. उसी तरीके से माता रानी इन सब लोगों का कल्याण करें. 

अशोक चौधरी ने कहा कि बिहार में भारतीय जनता पार्टी काफी कमजोर है. उन्होंने कहा कि बीजेपी इतनी कमजोर है कि उनका खाता भी नहीं खुलेगा. इसलिए अमित शाह को एक-दो बार नहीं बल्कि पचास से सौ बार यहां आना पड़ेगा, तब जाकर एक-आध सीट शायद जीत पाएंगे.

अशोक चौधरी ने शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर को चेताया, कहा - आप प्रदेश के शिक्षा  मंत्री हैं, भ्रम मत फैलाइए - Latest Bihar News| Current News of Bihar|  Patna Bihar News In Hindi