तेजस्वी पर बचौल का तीखा पलटवार, बोले- उनकी तरह मेरा बाप जेल नहीं गया, बाबा बागेश्वर पर भी बोले

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आज 8वां दिन है। BJP विधायक हरिभूषण बचौल ने बाबा बागेश्वर के बयान का समर्थन किया है। उन्होंने कहा- 'भारत हिंदू राष्ट्र बनेगा। बिहार में पहले से हिंदू राज है। देख लीजिए, मुख्यमंत्री से लेकर मंत्री सब हिंदू है।'
'जब हिंदू मुसलमान का बंटवारा हुआ था। तब से भारत हिंदू राष्ट्र है ही। बाबा धीरेंद्र शास्त्री सनातनी को एकजुट करने आए हैं।'
दरअसल, बीजेपी विधायक हरीभूषण सिंह बचौल ने विधानसभा परिसर में सोमवार को बयान दिया था कि होली के दिन मुसलमान कलेजा मजबूत कर के घर से बाहर निकलें नहीं तो घर में ही रहे। इसपर तेजस्वी यादव बचौल के बाप तक जा पहुंचे थे और कहा था कि यहां कोई बचौल या उनके बाप का राज है क्या? ये बचौल होता कौन है? कैसे इस तरह का बयान दे सकता है। सरकार के मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में हैं। महिलाएं जब अपने सम्मान की बात उठाती हैं तो दलित और अति पिछड़ा महिलाओं को डांट देते हैं। हिम्मत है तो बचौल को बुलाकर डांटें।

तेजस्वी यादव के इस बयान पर हरीभूषण सिंह बचौल ने तीखा हमला बोला है। बचौल ने लालू प्रसाद का नाम तो नहीं लिया लेकिन तेजस्वी यादव को जी भरकर सुनाया। बचौल ने कहा कि तेजस्वी यादव की तरह मेरा बाप जेल नहीं गया है और ना ही सजायाफ्ता है। बचौल यहीं नहीं रूके उन्होंने आगे कहा कि उनके बाप की तरह मेरे बाप ने पशुओं का चारा नहीं खाया है।
उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव के बाप कहते थे कि मेरी लाश पर झारखंड बनेगा। वह कहते थे कि मेरी लाख पर बाबरी ढांचा ढहेगा, मेरे पीछे बिहार का बच्चा बच्चा चला जाएगा। जेल जाएंगे तो खून की नदियां बह जाएंगी, ऐसा मेरा बाप तो नहीं बोला था। तेजस्वी यादव को पता होना चाहिए कि बचौल बिहार की जनता के लिए मर मिटने वाला ईमानदार विधायक है। बचौल घोटालेबाज और घपलेबाज नहीं है।