Movie prime

मुंबई रवाना होने से पहले लालू यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- नरेंद्र मोदी की नरेटी पर चढ़ने जा रहा हूं

 

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव  I.N.D.I.A की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने लालू यादव से सवाल किया कि आप मुंबई जा रहे हैं. इस पर लालू ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी की नरेटी पर चढ़ने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि इसबार उसका कहीं से भी वापसी नहीं होगा. यह तय है. 

Bihar Former CM RJD Chief Lalu Prasad yadav health condition better in  Delhi aiims - Lalu Yadav Health Update: दिल्ली AIIMS में भर्ती लालू यादव की  सेहत में सुधार, सहारा लेकर टहले ,