मुंबई रवाना होने से पहले लालू यादव ने केंद्र सरकार पर साधा निशाना, कहा- नरेंद्र मोदी की नरेटी पर चढ़ने जा रहा हूं
Aug 29, 2023, 15:22 IST

राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके बेटे एवं उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव I.N.D.I.A की बैठक में शामिल होने के लिए मुंबई रवाना हो गए. एयरपोर्ट पर पत्रकारों ने लालू यादव से सवाल किया कि आप मुंबई जा रहे हैं. इस पर लालू ने कहा कि मैं नरेंद्र मोदी की नरेटी पर चढ़ने जा रहा हूं. उन्होंने कहा कि इसबार उसका कहीं से भी वापसी नहीं होगा. यह तय है.