Movie prime

CM नीतीश के आवास पर JDU की बड़ी बैठक, तैयार हो रहा चुनावी प्लान

 

बिहार में सत्ता परिवर्तन चुका है. 17 महीने तक महागठबंधन सरकार के सीएम रहे नीतीश कुमार अब एनडीए सरकार में सीएम बन गए हैं. अब नीतीश कुमार का फोकस इस साल होने वाले लोकसभा चुनाव और अगले साल होने वाले बिहार विधानसभा चुनाव पर केंद्रित कर लिया है. इसी कड़ी में आज सीएम आवास पर जदयू नेताओं की बड़ी बैठक हुई है.

बिहार में नई सरकार बनाने के बाद सीएम नीतीश कुमार ने गुरुवार को सीएम आवास पर जदयू के नेताओं की पहली बार बैठक बुलाई. इस बैठक में जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा और पार्टी के जिला अध्यक्ष से लेकर पूर्व विधायक तक शामिल हुए. मिली जानकारी के अनुसार बैठक में सीएम नीतीश जदयू नेताओं से इस बात की जानकारी ले रहे कि भाजपा के साथ मिलकर सरकार बनाने को लेकर लोग उनकी पार्टी के बारे में क्या सोच रहे हैं. साथ ही आगामी चुनावों में जदयू की प्लानिंग पर भी चर्चा हो रही है.

News Hub