RLJP की बड़ी बैठक, BJP दफ्तर के बाहर लगा पोस्टर, क्या है प्लान?
राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के अध्यक्ष पशुपति कुमार पारस एनडीए से लग रहा आर-पार के मूड में हैं. आज पार्टी की राज्य कार्यकारिणी की बैठक है और इसमें बड़ा निर्णय लिया जा सकता है. इससे पहले पटना में बीजेपी दफ्तर के बाहर आरएलजेपी की ओर से एक पोस्टर लगाया गया है. दरअसल यह पोस्टर पार्टी के राज्य कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की आज होने वाली बैठक को लेकर लगाया गया है.
बीजेपी कार्यालय के बाहर लगाए गए इस पोस्टर को लेकर कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. आखिर पूर्व केंद्रीय मंत्री पशुपति कुमार पारस और उनकी पार्टी क्या मैसेज देना चाहती है? क्या राष्ट्रीय लोजपा बिहार में यह मैसेज देना चाहती है कि हम एनडीए गठबंधन के साथ रहना चाहते थे लेकिन एनडीए के मुख्य दलों की ओर से हमारी अवहेलना की गई? हमारी उपेक्षा की गई?
आरएलजेपी के नेता चंदन सिंह ने स्पष्ट किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पशुपति कुमार पारस से वादा किया था कि आपके मान-सम्मान में कोई कमी नहीं होगी. अब एनडीए में मान-सम्मान नहीं मिलने की बात वह खुद कर रहे हैं. उधर बैठक से ठीक पहले राष्ट्रीय लोक जनशक्ति पार्टी के प्रवक्ता चंदन सिंह ने बड़ा दावा कर दिया है. कहा है कि बिहार में अगले साल 2025 का विधानसभा चुनाव एनडीए गठबंधन से बाहर होकर लड़ना है.
चंदन सिंह ने यह भी कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पशुपति पारस को मिलने का समय तक नहीं दे रहे हैं. अब चंदन सिंह के बयान और बीजेपी कार्यालय के बाहर इस तरह का पोस्टर लगाए जाने के बाद बिहार के सियासी गलियारों हलचल शुरू हो गई है.