Movie prime

बिहार में जमीन सर्वे पर बड़ा अपडेट, कागजात जमा करने की मियाद बढ़ी

 

बिहार में भूमि सर्वे की मियाद बढ़ा दी गयी है। भूमि सुधार व राजस्व मंत्री संजय सरावगी ने सोमवार को कहा कि जमीन सर्वे की आखिरी तारीख 31 मार्च थी, लेकिन लोगों की मांग को देखते हुए इसे कुछ दिनों के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। जिन लोगों ने अभी तक जमीन सर्वे के लिए लिए स्वघोषणा के कागजात जमा नहीं कराये हैं, वे अब कुछ और दिनों तक जमा करा सकते हैं। हालांकि, उन्होंने इसके लिए कोई अंतिम तारीख नहीं बतायी। उन्होंने कहा कि अंतिम तिथि 31 मार्च थी, लेकिन पोर्टल कुछ दिनों तक चालू रहेगा।

लोग अब ऑनलाइन या ऑफलाइन स्वघोषणा कर सकते हैं। उन्होने कहा कि सर्वे पूरा करने का लक्ष्य दिसंबर 2026 तक है। 31 मार्च तक सर्वे के लिए स्वघोषित आवेदन लेना था, लेकिन हम लोगों ने आम लोगों की समस्याओं को देखते हुए पोर्टल को कुछ और दिनों तक खोले रखने का निर्णय लिया है। सभी लोगों से अपील है कि जिन लोगों ने स्वघोषित आवेदन नहीं दिये हैं वे जल्द आवेदन करें। लोग अपनी जमीन के सभी कागजात पोर्टल पर ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा करा दें।

उन्होंने कहा कि जिनके पास कम कागजात हैं, वे उतने ही पेपर के साथ ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। बाकी पेपर बाद में भी जमा किये जा सकते हैं। भूमि सुधार मंत्री सोमवार को ईद की खुशी मनाने अपने गृह क्षेत्र दरभंगा पहुंचे थे। इस दौरान उन्होंने कई जगहों पर जाकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों से मिलकर ईद की खुशियां बांटी। उन्होंने एक-दूसरे को गले लगाकर ईद की मुबारकबाद व शुभकामनाएं भी दी। बिहार में अभी भी बहुत सारे जमीनधाकर हैं जिनके पास कागजात नहीं हैं। इन लोगों ने सर्वे के लिए अपने कागजात विभाग के पास जमा नहीं किए हैं। एसे लोगों ने मंत्री से मियाद बढ़ाने की मांग की थी।