बिहार विधानसभा के बजट सत्र का तीसरा दिनः सम्राट चौधरी पेश करेंगे GST रिपोर्ट
Mar 4, 2025, 10:24 IST

बिहार विधानसभा के बजट सत्र का आज यानी मंगलवार को तीसरा दिन है। सरकार की ओर से छह नियमावलियों को सदन के पटल पर रखा जाएगा। सबसे पहले जीएसटी रिपोर्ट को सदन में रखा जाएगा।
सदन की कार्यवाही सुबह 11 बजे से शुरू होगी। कार्यवाही की शुरुआत प्रश्नोत्तर काल से होगी। इसके बाद ध्यानाकर्षण होगा। फिर स्पीकर नियमावली पारित कराएंगे।
वाणिज्य कर विभाग के प्रभारी मंत्री सम्राट चौधरी जीएसटी रिपोर्ट सदन में रखेंगे। इसके बाद जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी की ओर से बांधों की सुरक्षा रिपोर्ट सदन में रखा जाएगा। वित्तीय वर्ष 2023-2024 के वार्षिक प्रतिवेदन की हिन्दी और अंग्रेजी कॉपी सदन में रखी जाएगी। समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी की ओर से वित्तीय वर्ष 2022-2023 और 2023-2024 के सालाना प्रतिवेदन रिपोर्ट पेश किया जाएगा।
सदन में नगर विकास आवास विभाग की ओर से बिहार लोक स्वच्छता अपशिष्ट प्रबंधन संवर्ग नियमावली 2021 की रिपोर्ट रखी जाएगी। नगर विकास मंत्री इस रिपोर्ट को रखेंगे। इसके अलावा परिवहन विभाग की मोटर वाहन करारोपण अधिनियम, 1994 की धारा-31(3) के तहत अधिसूचना सदन में रखी जाएगी। वहीं, परिवहन विभाग मंत्री मोटरयान अधिनियम, 1988 संशोधन नियमावली सदन में पेश करेगे।

5 MLA के सवालों पर होगा ध्यानाकर्षण
सदन की शुरुआत प्रश्नोत्तर काल से होगी। इसके बाद विधायक मुकेश कुमार यादव, समीर कुमार महासेठ और अन्य तीन MLA के सवाल पर ध्यानाकर्षण होगा। ये पर्यावरण, वन जलवायु परिवर्तन विभाग से जुड़े होंगे। विधायक अरुण शंकर प्रसाद, हरिभूषण ठाकुर बचोल और सुधांशु शेखर ने स्वास्थ्य विभाग से जुड़े सवाल को रखेंगे।