Movie prime

बिहार विधानसभा चुनाव 2025: इंडिया ब्लॉक की बैठक से झामुमो बाहर, जताई नाराजगी

पटना में आज होने वाली I.N.D.I.A ब्लॉक की बैठक को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर महागठबंधन की यह तीसरी बड़ी बैठक है, लेकिन इस बार भी झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) को नजरअंदाज किया गया है।

झामुमो के केंद्रीय प्रवक्ता और केंद्रीय समिति के सदस्य मनोज पांडेय ने स्पष्ट किया कि पार्टी को इस बैठक में भाग लेने के लिए कोई सूचना या आमंत्रण नहीं दिया गया है। यही वजह है कि झामुमो की ओर से कोई भी प्रतिनिधि बैठक में शामिल नहीं हुआ।

उम्मीद अभी कायम, बिहार में मिल सकती है भागीदारी
हालांकि पार्टी ने इसे लेकर निराशा नहीं जताई है। मनोज पांडेय का कहना है कि वे पूरी तरह आशान्वित हैं कि आगामी बिहार चुनाव में झामुमो को उचित स्थान मिलेगा। उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बातचीत कांग्रेस और राजद के शीर्ष नेतृत्व से हुई है और सकारात्मक संकेत मिले हैं।

भाजपा ने कसा तंज, कहा– खुद को बहला रहे हैं झामुमो नेता
वहीं, झामुमो को लेकर बीजेपी ने कटाक्ष करते हुए कहा है कि पार्टी केवल खुद को तसल्ली दे रही है। बीजेपी के प्रदेश प्रवक्ता अविनेश कुमार सिंह ने कहा कि झारखंड में राजद और कांग्रेस के साथ सरकार चला रही झामुमो को बिहार में अहमियत नहीं दी जा रही, जिससे INDIA ब्लॉक की अंदरूनी खींचतान उजागर हो रही है। उन्होंने यह भी दावा किया कि इस तरह की उपेक्षा से स्पष्ट है कि बिहार में I.N.D.I.A ब्लॉक कभी भी बिखर सकता है।

16 सीटों पर लड़ने की जताई मंशा, भेजी सूची
झामुमो की बिहार इकाई ने आगामी विधानसभा चुनाव में 16 सीटों पर चुनाव लड़ने की इच्छा जताई है। इसके लिए संभावित सीटों की सूची केंद्रीय नेतृत्व को भेज दी गई है। इन सीटों में कटोरिया, चकाई, ठाकुरगंज, कोचाधामन, रानीगंज, बनमनखी, धमदाहा, रुपौली, प्राणपुर, छातापुर, सोनवर्षा, झाझा, रामनगर, जमालपुर, तारापुर और मनिहारी शामिल हैं।