शीतकालीन सत्र में भाग लेने पहुंचे सीएम नीतीश कुमार, विजय चौधरी ने किया स्वागत
Nov 25, 2024, 11:13 IST

विधानमंडल का जॉइंट सेशन सुबह 11:30 बजे से शुरू होगा. गवर्नर विश्वनाथ आर्लेकर के अभिभाषण के बाद उपचुनाव जीत कर आये तरारी, रामगढ़, बेलागंज और इमामगंज के नवनिर्वाचित विधायकों को शपथ दिलाई जाएगी. विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव चारों नवनिर्वाचित सदस्यों को सदन की सदस्यता दिलायेंगे.
जानकारी के अनुसार, शीतकालीन सत्र के हंगामेदार रहने की संभावना है, क्योंकि राज्य में कानून-व्यवस्था की स्थिति में आई कथित गिरावट, स्मार्ट प्रीपेड मीटर में कथित खामियां और भूमि सर्वेक्षण कार्य में किसानों को हो रही समस्याओं, जहरीली शराब से मौत, वक्फ (संशोधन) विधेयक, उद्योगपति गौतम अडानी की कंपनी के खिलाफ आरोप जैसे मुद्दे विपक्ष उठा सकता है। सत्र 29 नवंबर को समाप्त होगा।
