Movie prime

नीतीश कुमार का बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर फूटा चिराग का गुस्सा, कहा- मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए

 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक बार फिर से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की है. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर विशेष राज्य का दर्जा प्रदेश को नहीं दिया जाएगा तो इसको लेकर अब हम अभियान शुरू करने वाले हैं. अब इसको लेकर चिराग पासवान ने नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि इतने सालों तक बिहार के मुख्यमंत्री रहने के बाद विशेष राज्य के दर्जा की मांग करना नीतीश की नाकामी को दर्शाता है. 

Tantrums of CM: Chirag Paswan attacks Nitish Kumar amid talks of political  change in Bihar | India News | Zee News

लोजपा (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की केंद्र सरकार से बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग को लेकर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री को शर्म आनी चाहिए. 19 साल से मुख्यमंत्री रहने के बावजूद अगर विशेष राज्य के दर्जा के लिए मुहिम चलाना पड़े तो यह सरकार की विफल नीतियों को दर्शाता है. आखिर क्यों नहीं 19 सालों में बिहार को इतना सक्षम बनाया ताकि बिना किसी के आगे हाथ फैलाए बिहार को आगे बढ़ाया जा सके. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कोई एक भी ऐसी योजना बता दें जिससे बिहार का राजस्व बढ़ा हो. 

चिराग ने कहा कि बिहार सरकार ने किसी भी क्षेत्र में राजस्व को बढ़ाने की कोशिश नहीं की. अगर राजस्व को नहीं बढ़ाया जाता है तो आज से सौ साल बाद भी विशेष राज्य के दर्जा की मांग करते रहेंगे. इसके लिए न सिर्फ मुख्यमंत्री बल्कि पूरे गठबंधन को शर्म आनी चाहिए.