आज आनंद मोहन के गांव पहुंचेंगे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, राजनीतिक पारा चढ़ा
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शुक्रवार को सहरसा जाएंगे। आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पंचगछिया में स्वतंत्रता सेनानी रामबहादुर की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. वैसे बता दें कि स्वतंत्रता सेनानी रामबहादुर सिंह बिहार के पूर्व सांसद आनंद मोहन के दादा हैं. इस कार्यक्रम में नीतीश कुमार को निमंंत्रण दिया गया था जिसे उन्होंने स्वीकार लिया और आज वह सहरसा पहुंच रहे है.
वैसे कार्यक्रम को लेकर प्रशासनिक तैयारियां भी पूरी कर ली गई हैं. मुख्यमंत्री के आगमन से लेकर सभा स्थल और पूर्व सांसद आनंद मोहन के आवास स्थल को सजाया गया है. नीतीश कुमार अपनी यात्रा के दौरान निर्धारित समय दोपहर के 3 बजे हेलिकॉप्टर से पंचगछिया पहुंचेंगे. वहां पूर्व सांसद आनंद मोहन के दादा स्वतंत्रता सेनानी स्व. रामबहादुर सिंह और 1942 के क्रांतिकारी ब्रह्मचारी जी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे. ब्रह्मचारी जी आनंद मोहन के चाचा है. फिर नीतीश कुमार वहां आयोजित एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार, पूर्व सांसद आंनद मोहन के गांव स्थित घर पर जाकर उनके पुत्र विधायक चेतन आनंद और पुत्रवधु ,बेटी सुरभि आंनद और दामाद को आशीर्वाद देंगे. नीतीश 4.15 बजे वापस हेलीकॉप्टर से पटना लौट जाएंगे.
वैसे नीतीश कुमार का यह कार्यक्रम आज चर्चा में है क्योंकि बीते दिन ठाकुर का कुंआ विवाद पर राजद कोटे से राज्यसभा सांसद मनोज झा की जीभ खींचने वाला बयान देने वाले आनंद मोहन राजद और लालू परिवार से दूर होते जा रहे हैं. लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से करीब. इसलिए सीएम नीतीश कुमार का यह कार्यक्रम आज चर्चा में है.