Movie prime

बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बताया क्यों उन्होंने नीतीश कुमार के छुए पैर

 

रामचरितमानस पर टिप्पणी करने को लेकर बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर काफी सुर्खियों में रहे थे. बार- बार हिंदू ग्रंथो को कोसने वाले बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने बुधवार को सार्वजनिक तौर पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पैर छुए. इसके देखकर सब हैरान हो गए. बीजेपी ने तो इसको लेकर शिक्षा मंत्री पर तंज भी कर दिया। बीजेपी ने कहा कि थोथी दलील मत दो भाई कि जिस दिन मंत्री पद की शपथ ली थी उस दिन सीएम का पैर छूकर आशीर्वाद लिया था? इन सब के बाद अब खुद शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने इसको लेकर जवाब दिया है. 

Bihar Education Minister Chandrashekhar says Caste is curse we are children  of chimpanzees - बिहार के शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर बोले- जाति अभिशाप है, हम  चिंपैंजी की संतान

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने इसका जवाब देते हुए कहा कि कुशल नेतृत्वकर्ता, बिहार विश्वकर्मा माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उनसे उम्र में बड़े हैं. इसलिए उनका पैर छू कर उन्होंने आशीर्वाद लिया. उन्होंने आगे कहा कि पुरखों की शानदार शिष्टाचार में भी राजनीति तलाशने की कोशिश ओछी मानसिकता की हद है.

बता दें बिहार के राजभवन में बुधवार को पटना हाईकोर्ट के नव नियुक्त मुख्य न्यायाधीश का शपथ ग्रहण था. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समेत राज्य सरकार के कई मंत्री वहां पहुंचे थे. इसी दौरान शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर ने आगे बढ़ कर नीतीश कुमार के पैर छुए . ये नजारा देख वहां मौजूद लोग हैरान रह गये. लोगों ने ऐसा नजारा पहली दफा देखा.