Movie prime

श्रम मंत्री संतोष कुमार का ऐलान, बोले- चुनाव से पहले एक लाख और युवाओं को रोजगार देगी नीतीश सरकार

 

बिहार में आगामी चुनाव से पहले नीतीश सरकार एक लाख और युवाओं को रोजगार देगी। इसका ऐलान श्रम संसाधन मंत्री संतोष कुमार सिंह ने किया। उन्होने अगले छह माह में एक लाख युवाओं को रोजगार दिलाने का निर्देश अधिकारियों को दिया है। अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक में मंत्री ने कहा कि श्रम संसाधन विभाग ने 50 हज़ार से अधिक लोगों को नियोजन मेला और जॉब कैंप के माध्यम से रोजगार दिया है।

16 जनवरी 2025 से प्रदेश के सभी जिलों में नियोजन-सह-व्यवसायिक मार्गदर्शन मेला-2024-25 का आयोजन किया जा रहा है, इसके तहत उद्देश्य युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना और उन्हें व्यावसायिक मार्गदर्शन प्रदान करना है। इससे पहले डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी कहा था कि चुनाव से पहले 12 लाख नौकरी देने का लक्ष्य है। जिसमें अब तक 9 लाख लोगों को नौकरी दी जा चुकी है। 2005 से 2020 तक कुल साढ़े 7 लाख लोगों को नौकरी दी गई थी।

उन्होंने कहा बिहार के बच्चों को रोजगार और स्वरोजगार भी मिलेगा. इसके अलावा सरकारी नौकरी दी जाएगी. 
उपमुख्यमंत्री ने कहा यह एनडीए सरकार की गारंटी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी औऱ राज्य के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रोजगार और स्वरोजगार के लिए विकसित बिहार के सपने बिहार के सपने को साकार कर रहे हैं. तमाम विभागों के नवनियुक्त 6341 जूनियर इंजीनियर सहित 6837 अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र सौंपा गया था.