Movie prime

विधानसभा चुनाव को लेकर भाजपा चुनाव समिति की पहली बैठक आज

आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनज़र भाजपा ने अपनी तैयारियों को गति देना शुरू कर दिया है। 2 सितंबर को प्रदेश भाजपा कार्यालय में भाजपा चुनाव समिति की पहली महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जाएगी। इस बैठक में प्रत्याशियों के चयन और अन्य रणनीतियों पर गंभीर चर्चा होगी। बैठक की अध्यक्षता प्रदेश भाजपा अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी करेंगे। साथ ही, केंद्रीय मंत्री व चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान और असम के मुख्यमंत्री हिमंता विस्वा सरमा भी बैठक में भाग लेंगे। 

बैठक में अन्य प्रमुख नेताओं में केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, पूर्व मुख्यमंत्री अर्जुन मुंडा, नेता प्रतिपक्ष अमर बाउरी, सांसद दीपक प्रकाश, समीर उरांव और भानु प्रताप शाही भी शामिल होंगे, जो चुनाव समिति के सदस्य हैं। इस बैठक से भाजपा की चुनावी रणनीतियों को और भी धार मिलेगी, जिससे आने वाले विधानसभा चुनाव में पार्टी अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठाने की तैयारी में है।