Movie prime

पटना पहुंचे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, सुशील मोदी के अंतिम संस्कार में होंगे शामिल

 

भाजपा के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी का अंतिम संस्कार पटना के गंगा घाट पर होगा। अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पटना पहुंच गये हैं। जेपी नड्डा भाजपा कार्यालय के लिए एयरपोर्ट से रवाना हुए हैं। जहां पहुंचकर सुशील मोदी के पार्थिव शरीर पर माल्यार्पण करेंगे और उन्हें श्रद्धांजलि देंगे।

बता दें सुशील मोदी बीते कई महीनों से कैंसर से जूझ रहे थे। 13 मई को उन्होने एम्स में अंतिम सांस ली थी। जिसके बाद विशेष विमान से उनका पार्थिव शारीर पटना लाया गया। जहाँ से राजेंद्र नगर  स्थित आवास पर उनके पार्थिव शरीर को ले जाया गया। यहाँ से संघ कार्यालय, भाजपा दफ्तर और बिहार  विधान परिषद के परिसर में अंतिम दर्शन के लिए उनके पार्थिव शरीर को रखा गया। शाम 6 बजे उनका शरीर पंचतत्व में विलीन हो जाएगा।

जहां उनका निधन हो गया। पूर्व उप मुख्यमंत्री सुशील मोदी यूरिनरी ब्लैडर के कैंसर से पीड़ित थे। सोमवार रात 9 बजकर 29 मिनट पर उन्होंने दिल्ली एम्स में अंतिम सांस ली। मंगलवार को उनका पार्थिव शरीर पटना लाया जाएगा और यहीं अंतिम संस्कार होगा। सुशील मोदी को 9 अप्रैल को एम्स दिल्ली में भर्ती किया गया था। 72 वर्षीय सुशील मोदी अपने पीछे पत्नी जेसी मोदी, दो पुत्र उत्कर्ष तथागत और अक्षय अमृतांशु समेत भरा-पूरा परिवार छोड़ गये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, पूर्व सीएम लालू प्रसाद आदि ने उनके निधन को देश की राजनीति के लिए अपूर्णीय क्षति बताया है।