Movie prime

बिहार चुनाव का मोर्चा संभालेंगे अमित शाह, इस दिन आ रहे, पटना में करेंगे बड़ी बैठक

 

बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर सभी पार्टियों तैयारी में जुट गई हैं। चुनाव के मद्देनजर ही केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 29 और 30 मार्च को बिहार दौरे पर रहेंगे। पटना में बीजेपी और एनडीए के नेताओं के साथ कई महत्वपूर्ण बैठकें करेंगे।

बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कहा कि अमित शाह 29 मार्च की रात 8 बजे पटना पहुंचेंगे। यहां वे पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों के साथ दो घंटे की बैठक करेंगे। बैठक में संगठन की तैयारियों, बूथ प्रबंधन, सामाजिक समीकरण और विपक्षी दलों की रणनीति पर चर्चा होगी।

बैठक में सीट बंटवारे से लेकर जातीय समीकरण और संगठनात्मक मजबूती जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। साथ ही विपक्षी पार्टियों को कमजोर करने की रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। वहीं, अगले दिन गोपालगंज में बड़ी जनसभा करेंगे। इस जनसभा को चुनावी बिगुल फूंकने की शुरुआत के रूप में देखा जा रहा है।

अमित शाह अपने दौरे के दूसरे दिन यानी 30 मार्च को पटना के बापू सभागार में आयोजित सहकारिता विभाग के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके बाद वे गोपालगंज में एक विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इस जनसभा के जरिए बीजेपी जनता तक अपनी नीतियों और सरकार की उपलब्धियों को पहुंचाने का काम करेगी।