BJP के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी का बड़ा बयान, बोले- नीतीश के बाद निशांत का चेहरा डरा रहा
Updated: Mar 13, 2025, 11:10 IST

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार की राजनीति में एंट्री की चर्चाएं खत्म होने का नाम नहीं ले रहीं हैं. निशांत कुमार को लेकर लगातार अटकलों का बाजार गर्म है. इसी कड़ी में बक्सर में एक कार्यक्रम के दौरान बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने निशांत कुमार को लेकर बड़ा बयान दिया है. कहा, "निशांत राजनीति में आएं तो हम लोगों को क्या एतराज हो सकता है? ये फैसला उनका और उनके पिताजी (नीतीश कुमार) का होगा. कई लोगों को नीतीश के बाद निशांत का चेहरा डरा रहा है."
बीजेपी नेता मिथिलेश तिवारी ने कहा कि इस बार बिहार होली में मोदी और नीतीश के रंग में रंगने वाला है. एनडीए के अलावा बिहार में कोई दूसरा रंग नहीं चढ़ेगा. बिहार में तेजस्वी यादव का गेम ओवर होने वाला है.
बीजेपी के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी बक्सर में आयोजित होली मिलन समारोह में पहुंचे थे. बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होना है उससे पहले होली का त्यौहार राजनीतिक गलियारों में अलग ही रंग बिखेर रहा है. "रंगवा मोदी के कमाल, बक्सर में होरिया मचत है...", होली समारोह में मिथिलेश तिवारी ने गीत गुनगुनाए.
दूसरी ओर जुमे की नमाज को लेकर मिथिलेश तिवारी ने कहा कि होली के दिन अगर जुमे की नमाज है तो कुछ परहेज करना चाहिए. होली साल में एक बार आती है और नमाज हर सप्ताह होती है. इसलिए कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए. अत्याचार हमेशा हिंदुओं पर हुआ है. हिंदुओं ने कभी अत्याचार नहीं किया है.

अपनी हार पर चर्चा करते हुए उन्होंने कहा, "हार के बाद भी मैं लगातार बक्सर में डटा हुआ हूं. बक्सर के विकास के लिए हार के बाद में काम करने के लिए दृढ़ संकल्पित हूं. 2024 में नुकसान देख चुके हैं. हार चुके हैं. आगे हमारा नुकसान ना हो, इसलिए ऐसे लोगों को चुनाव जीतना है जिन्हें अयोध्या जाने से परहेज न हो, कुंभ नहाने से परहेज न हो और प्रभु श्री राम का जयकारा लगाने में परहेज न हो."