आतंकी हमले में मरे श्रमिक का शव हाजीपुर पहुंचा, विधायक मुकेश रौशन ने दी श्रद्धांजलि, सरकार से की बड़ी मांग

जम्मू कश्मीर के आतंकी हमले में वैशाली के मारे गए टनल कंपनी के सेफ्टी मैनेजर फहीमुन नासिर का शव मंगलवार की सुबह हाजीपुर पहुंचा है। जहां महुआ विधानसभा क्षेत्र के राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन ने दुःख व्यक्त करते हुए वैशाली जिला मुख्यालय हाजीपुर के रामआशीष चौक गोलंबर के पास पार्थिव शरीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि अर्पित की है।
राजद विधायक डॉ मुकेश रौशन ने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा बिहार से जो लोग पलायन करते है दूसरे राज्यों में रोजी रोटी और परिवार को भरण पोषण करने के लिए काम करने जाते है और उनका आतंकवादी हमले में मौत हो जाती है। सरकार के द्वारा जो सहयोग राशि दिया गया है वो काफी कम है। उन्होंने भारत सरकार और बिहार सरकार से को कम से कम पीड़ित परिवार को 50 लाख रुपए और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी की मांग की।

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में घटना के बाद भी आतंकवादी आतंक फैला रहे है। आज सवाल उनसे है कि जो कहते थे कि कश्मीर में जमीन खरीद कर घर बनाएंगे वो जवाब दे।आज भी लोगों के ऊपर आतंकवादी हमला हो रहे है। उन्होंने कहा कि बिहार सरकार से मात्र दो लाख रुपए मुआवजा राशि की घोषणा की गई है जो काफी दुखद है। उन्होंने कहा सड़क दुर्घटना में जिसकी मौत होती है तो बिहार सरकार से उन्हें चार लाख रुपए आर्थिक मदद की जाती हैं लेकिन आतंकवादी हमले में मरने वाले लोगों को मात्र दो लाख रुपए दी जाती हैं। इस मौके पर सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद रहें।