Movie prime

मेदांता अस्पताल के ICU में प्रशांत किशोर से मिलने पहुंचे BPSC कैंडिडेट्स, PK बोले- मांगे पूरी होने तक जारी रहेगा अनशन

 

जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर का आमरण अनशन आज 7वें दिन भी जारी है। तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें मंगलवार को मेदांता अस्पताल के ICU वार्ड में एडमिट कराया गया था। इसके बाद भी उनका अनशन जारी है।

BPSC कैंडिडेट्स प्रशांत किशोर से मिलने पहुंचे। उन्होंने PK से अनशन खत्म करने की अपील की। प्रशांत ने अभ्यर्थियों से कहा कि मांगे पूरी होने तक अनशन जारी रहेगा।

प्रशांत किशोर को लेकर जो हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया है उसके मुताबिक डॉ. रवि शंकर जो उनका इलाज कर रहे हैं उन्होंने प्रशांत किशोर से अपना आमरण अनशन अनशन खत्म करने का अनुरोध किया है लेकिन प्रशांत किशोर इसके लिए तैयार नहीं है. डॉ. रवि शंकर बताया कि फिलहाल प्रशांत किशोर को आईवी के जरिए न्यूट्रिशन दवाइयां दी जा रही हैं और फिलहाल उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज नहीं किया जाएगा. डॉक्टर के मुताबिक प्रशांत किशोर की स्थिति फिलहाल स्थाई बनी हुई है. मगर चिंताजनक है. डॉ. रवि शंकर ने कहा "आगे क्या होगा कहना मुश्किल है. 

डॉक्यर ने कहा, " हम उन्हें कह रहे हैं कि खाना खा ले लेकिन वह अपने निर्णय पर कायम है. अभी आईवीं के जरिए न्यूट्रिशन और दवाइयां दे रहे हैं. अभी स्थिति ठीक है लेकिन हम बार-बार उनसे कह रहे हैं कि खाना खाएं ताकि हमारा काम आसान हो सके. प्रशांत किशोर का टेस्ट रिपोर्ट आ गया है जिसके बाद दो नई दवाइयां दी जा रही है. अभी उन्हें डिस्चार्ज करने की कोई बात नहीं है. तबीयत ठीक रहेगी तो उन्हें आईसीयू से बाहर लाया जाएगा". 

News Hub