Movie prime

कल थम जाएगा तीसरे चरण का चुनाव प्रचार, बिहार के इन पांच सीटों पर होगा मतदान, 54 उम्मीदवारों की किस्मत EVM में होगी बंद

 
लोकसभा चुनाव 2024 के तीसरे चरण का चुनाव प्रचार कल यानी रविवार को थम जाएगा। तीसरे चरण का चुनाव 7 मई को होना है। इस चरण में अधिकतर पोलिंग बूथ पर सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक मतदाता मतदान करेंगे। वहीं तीसरे चरण के मतदान में बिहार के कुल 54 उम्मीदवारों की किस्मत इवीएम में कैद हो जाएगी। वहीं 14 लाख से ज्यादा वोटर्स पहली बार मतदान करेंगे
दरअसल, अबतक सूबे के अंदर पहले और दुसरे चरण की वोटिंग को मिलाकर 40 सीटों में से नौ सीटों पर मतदान करवा दिए गए हैं और तीसरे चरण में 7 मई को पांच सीटों पर मतदान होने हैं। इसमें झंझारपुर, अररिया, सुपौल, मधेपुरा और खगड़िया लोकसभा क्षेत्र शामिल है। इसके लिए रविवार 5 मई को शाम 5 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। इन इलाकों में शांतिपूर्ण मतदान कराने के लिए चुनाव आयोग ने पूरी तैयारी कर ली है
वहीं, तीसरे चरण में बिहार के 5 लोकसभा क्षेत्र में 54 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें से तीन महिला प्रत्याशी हैं, जबकि 51 पुरुष प्रत्याशी हैं । इनमें 19 प्रत्याशी निर्दलीय हैं और बाकी के 21 प्रत्याशी किसी ने किसी छोटी राजनीतिक पार्टियां या संगठन के साथ चुनावी मैदान में हैं। जबकि कुल 14 ऐसे कैंडिडेट हैं जिनका संबंध बड़ी राजनीतिक पार्टी के साथ है। इनमें 3 प्रत्याशी जदयू के सिंबल पर चुनाव लड़ रहे हैं तो एक कैंडिडेट भाजपा के सिंबल पर मैदान में नजर आएंगे। जबकि, एक लोकसभा सीट खगड़िया में चिराग पासवान की पार्टी लोजपा (रा) भी चुनावी मैदान में हैं और यहां से राजेश वर्मा को सिंबल दिया गया है।