BPSC ऑफिस के बाहर धरना पर बैठे अभ्यर्थी, आयोग के खिलाफ जमकर नारेबाजी जारी

बिहार में BPSC अभ्यर्थियों का मुद्दा थमने का नाम नहीं ले रहा है। पिछले कई दिनों से अपनी मांगों को लेकर धरना पर छात्र अब पटना में बिहार लोक सेवा आयोग से आर-पार के मूड में नजर आ रहे हैं। गुरुवार को एक बार फिर प्रदर्शनकारी अभ्यर्थी बीपीएससी कार्यालय के पास आकर प्रदर्शन कर रहे हैं। छात्रों के हाथ में पोस्टर-बैनर है और वो लगातार नारेबाजी कर रहे हैंं। छात्रों के इस प्रदर्शन की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं जिसमें नजर आ रहा है कि वो बीपीएससी कार्यालय के गेट के पास जमा हैं। कुछ छात्र वहीं सड़क पर बैठ गए हैं। इनके हाथों में पोस्टर और बैनर हैं। यह छात्र यहां लगातार नारेबाजी कर रहे हैं।
BPSC दफ्तर के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्र बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा स्थगित करने की मांग दोहरा रहे हैं। आपको बता दें कि छात्रों के उग्र प्रदर्शन की वजह से कुछ दिनों पहले उनपर लाठी चार्ज भी किया गया था। इस लाठीचार्ज में कुछ छात्रों के घायल होने की भी बात सामने आई थी। यह छात्र पिछले कई दिनों से गर्दनीबाग इलाके में अपना धरना दे रहे थे लेकिन अचानक अब वो बीपीएससी कार्यालय के पास पहुंच गए हैं।
