Movie prime

BJP नेता दिनेश अग्रवाल के आवास पर CBI का छापा, टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय लड़े थे लोकसभा चुनाव

 

बगहा में स्वाभिमान ट्रस्ट कार्यालय और बीजेपी नेता दिनेश अग्रवाल के काली स्थान रोड स्थित आवास पर CBI ने छापा मारा। यह छापा सीबीआई टीम ने सर्च वारंट के साथ किया, जिसमें उनके आवास और कार्यालय की गहन तलाशी ली गई।सीबीआई ने स्वतंत्र गवाहों की मौजूदगी में तलाशी प्रक्रिया को पूरा किया। परिवार के सदस्यों को एक स्थान पर रहने और उनके मोबाइल फोन जमा करने का निर्देश दिया गया। टीम ने घर के 3 कमरे, 2 दुकानें, पूजा घर, डाइनिंग हॉल, रसोई और स्टोर रूम की जांच की। 5 घंटे तक CBI ने छापा मारा था।

तलाशी के दौरान कोई आपत्तिजनक दस्तावेज, अवैध संपत्ति, काला धन या गैरकानूनी कागजात बरामद नहीं हुए। सीबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, तलाशी शांतिपूर्ण और मर्यादित तरीके से की गई। दिनेश अग्रवाल के भाई उमेश अग्रवाल ने कहा कि उनके बड़े भाई इस समय दिल्ली में हैं, जहां उनके आवास पर भी छापा मारा गया। हालांकि, वहां भी कुछ संदिग्ध नहीं मिला। उमेश अग्रवाल ने इसे एक राजनीतिक साजिश करार देते हुए कहा,"हमारा परिवार ट्रैक्टर पार्ट्स के कारोबार से जुड़ा है और स्वाभिमान ट्रस्ट के जरिए समाज सेवा करता है। हमने कोई अवैध संपत्ति अर्जित नहीं की है। शिकायत किसने और क्यों दर्ज कराई, हमें इसकी जानकारी नहीं है।"

इस छापेमारी का नेतृत्व नई दिल्ली से आए अधिकारी राजीव कुमार (EO-1) कर रहे थे। उन्होंने तलाशी पूरी होने के बाद पुष्टि की कि कोई आपत्तिजनक सामग्री बरामद नहीं हुई। हालांकि, सीबीआई ने इस बात पर चुप्पी साधी कि छापेमारी किस शिकायत या मामले के तहत की गई। दिनेश अग्रवाल, जो पहले लोकसभा चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर खड़े हुए थे, इस छापेमारी के बाद राजनीतिक चर्चाओं के केंद्र में हैं। इसे लेकर राजनीतिक गलियारों में अटकलें तेज हो गई हैं।