चिराग पासवान का बड़ा दावा, बोले- चार चरणों में 300 पार NDA
बिहार में आने वाले तीन चरणों में कुल 21 सीटों पर मतदान होना है। जिसके लिए चुनाव प्रचार का दौर जोरों-शोरों से चल रहा है। लोजपा(रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हाजीपुर से लोकसभा प्रत्याशी चिराग पासवान आज प्रचार के लिए मोतिहारी पहुंचे थे। जहाँ उन्होंने अबतक हुए चार चरणों के चुनाव को लेकर बड़ा दावा किया। उन्होंने कहा कि चार चरणों में ही एनडीए 300 से ज्यादा सीट जीत चुकी है।
चिराग पासवान ने कहा कि चार चरणों के चुनाव के बाद जो फीडबैक मिल रहा है, उसी के आधार पर हम बात कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि 300 से ज्यादा सीट एनडीए जीत रही है और एक बार फिर नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एनडीए गठबंधन की सरकार बनने जा रही है। एनडीए गठबंधन का जो लक्ष्य 400 पार का है उस लक्ष्य को हम पूरा करेंगे।
प्रियंका गांधी द्वारा पीएम मोदी के ड्रेसिंग (पहनावे) को लेकर सवाल उठाने पर चिराग ने नसीहत देते हुए कहा कि प्रियंका गांधी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कपड़े पहनने पर सवाल खड़ी कर रही है हमको ऐसा लगता है कि विरोधी गठबंधन मुद्दा विहीन हो गई है इसलिए बेवजह के मुद्दों पर चर्चा कर रही है।