चिराग पासवान ने की घायल युवक की मदद, एस्कॉर्ट की गाड़ी से भेजा अस्पताल
सांसद चिराग पासवान ने बीच सड़क पर घायल युवक की मदद कर उसकी जान बचाई है. घायल युवक को देख चिराग पासवान ना सिर्फ रुके बल्कि एस्कॉर्ट वाहन से उसे इलाज के लिए अस्पताल भी भिजवाया. पूरा मामला पटना से सटे नौबतपुर का है. चिराग पासवान गया से पटना लौट रहे थे. इसी दौरान उन्हें नौबतपुर में घायल युवक दिखा. इसके बाद वे मदद के लिए उतर गए.
घायल युवक की मदद का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में दिख रहा है कि चिराग पासवान ने कैसे मानवता दिखाते हुए रात में युवक की मदद के लिए खुद ही जुट गए हैं. चिराग पासवान खुद उस व्यक्ति को उठाकर गाड़ी में बैठा रहे हैं. गया से पटना लौटने के क्रम में चिराग पासवान ने देखा कि नौबतपुर के पास सड़क दुर्घटना में घायल एक व्यक्ति पड़ा हुआ है. रात के चलते उसकी मदद के लिए शायद कोई नहीं रुका होगा तो वे खुद ही उतर गए.
घटनास्थल पर रुकते ही सांसद चिराग पासवान ने काफिले की एक गाड़ी में युवक को बैठाया. घायल शख्स के साथ चिराग ने अपने आदमी को भी भेजा. उन्होंने अपने लोगों से कहा कि सबसे पहले घायल व्यक्ति के मोबाइल से उनके घर का नंबर देखकर घर वालों को फोन करें और जो भी सबसे पहले अस्पताल में मिले उससे घायल को एडमिट कराएं. उन्होंने लोकल थाने को फोन करने के लिए कहा.