कार से सीएम तो हेलिकॉप्टर से पहुंचे डिप्टी सीएम, RJD का तंज- नीतीश के रुतबे को कम किया जा रहा
Nov 22, 2024, 15:07 IST
बिहार के सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के घर आयोजित एक कार्यक्रम में हाजीपुर पहुंचे। नीतीश कुमार सड़क मार्ग से कार से पहुंचे तो डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने हेलिकॉप्टर से लैंडिंग की। अब दोनों के पहुंचने के साधन को लेकर आरजेडी तंज कस कर रही है।
आरजेडी के विधायक मुकेश रंजन ने कहा है कि 'बीजेपी ने सीएम को हाईजैक कर लिया है। लगता है अब सीएम की कुर्सी पर खतरा मंडरा रहा है।'
दरअसल, 21 नवंबर को जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा के भतीजे की शादी थी। इसी कार्यक्रम में शामिल होने के लिए सीएम नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी समेत अन्य नेता पहुंचे थे।
शादी समारोह के खत्म होने के बाद इस बात की चर्चा होने लगी कि बिहार के सीएम कार से शादी समारोह में आए, जबकि डिप्टी सीएम के लिए हेलिकॉप्टर बुक किया गया।
पूरे मामले पर राजद विधायक मुकेश रौशन ने कहा कि 'नीतीश कुमार की राजनीतिक हैसियत को कम करने की कोशिश की जा रही है। ऐसी घटनाओं से लग रहा है कि सीएम की कुर्सी पर अब खतरा मंडराने लगा है।'