Movie prime

सीएम ममता बनर्जी की मुश्किलें हुई आसान, पश्चिम बंगाल के भवानीपुर विधानसभा सीट पर 30 सितंबर को होगा उपचुनाव

 

इस वक्त की बड़ी खबर पश्चिम बंगला से आ रही है, जहां चुनाव आयोग ने 30 सितंबर को भवानीपुर विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराने का ऐलान किया है। तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) विधायक ने भवानीपुर सीट से इस्तीफा दिया था। भवानीपुर सीट पर 30 सितंबर को मतदान होगा और 3 अक्टूबर को वोटों की गिनती होगी। बता दें कि पश्चिम बंगाल के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री और टीएमसी प्रमुख ममता बनर्जी को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)  के शुभेंदु अधिकारी ने नंदीग्राम सीट से हरा दिया था। ऐसे में सीएम बने रहने के लिए ममता बनर्जी का उपचुनाव जीतना जरूरी है। 30 सितंबर को ही पश्चिम बंगाल के समसेरगंज और जंगीपुर सीट पर भी मतदान होना है। इसके अलावा ओडिशा की पिपली सीट पर भी इसी दिन वोटिंग होगी। 

News Hub