मोदी कैबिनेट में शामिल होने पर बोले सीएम नीतीश, जो पीएम चाहेंगे वही होगा

केंद्रीय मंत्रिपरिषद विस्तार की खबर और उसमें जदयू के हिस्सेदारी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा उन्हें किसी फार्मूले के बारे जानकारी नहीं है. मंत्रिमंडल विस्तार पर कोई भी बातचीत पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह ही करेंगे. मंत्रिमंडल विस्तार में पीएम नरेंद्र मोदी जो चाहेंगे वही होगा.
उन्होंने कहा कि मुझे इसकी कोई जानकारी नहीं है कि कितनी सीटों पर बातचीत हो रही है. पिछली बार की बात खत्म हो गई और आज से कई महीना पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष की जिम्मेवारी आरसीपी सिंह को सौंप दी थी. कहा जा रहा है कि इस बार पीएम मोदी सीएम नीतीश कुमार की पुरानी मांग मान सकते हैं. एक खबर के अनुसार, जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के कोटे से केंद्रीय सरकार में तीन मंत्री बनाए जा सकते हैं. इनमें दो कैबिनेट और एक राज्य मंत्री हो सकते हैं. इनमें आरसीपी सिंह और ललन सिंह कैबिनेट मंत्री बनाए जा सकते हैं. वहीं राज्य मंत्री के तौर पर जो नाम चल रहे हैं उनमें रामनाथ ठाकुर, चंदेश्वर चंद्रवंशी , दिलेश्वर कामत और संतोष कुशवाहा शामिल हैं.
