टीका लगाने वालों को लेकर बयान देना जगदानंद सिंह को पड़ा भारी, नालंदा कोर्ट में परिवाद दायर

आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बीते दिन एक विवादित बयान दिया था. जिसको लेकर अब उनके खिलाफ नालंदा के बिहारशरीफ कोर्ट में परिवाद दायर किया गया है. बिहार शरीफ के मथुरिया मोहल्ला निवासी वीरेश पांडे द्वारा मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी के न्यायालय में जगदानंद सिंह के खिलाफ परिवाद दायर किया गया है. इस मामले की सुनवाई 11 अक्टूबर को होगी.
वीरेश पांडे का कहना है कि जगदानंद सिंह के टीका लगाने वालों ने देश को गुलाम बनाया वाले बयान से मैं बहुत मर्माहत हूं. उनके बयान से कभी भी दंगा हो सकता है. एक दल के नेता को इस तरह के बयान देने से बचना चाहिए. उन्होंने कहा कि उनकी मानसिक स्थिति खराब हो गई है. इस बयान से समाज के एक वर्ग के लोगों के प्रति नफरत की भावना बढ़ेगी। देश और समाज में अराजकता का माहौल बन जाएगा.
बता दें आरजेडी के बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने बीते दिनों एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि भारत गुलाम किसके समय में हुआ..क्या उस समय कर्पूरी ठाकुर थे..लालू प्रसाद थे, राम मनोहर लोहिया थे. जगदानंद सिंह ने अपने भाषण में आरएसएस और भाजपा पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि हिंदू- मुसलमान में भारत को बांटने से काम नहीं चलेगा. बना लो मंदिर और तोड़ तो मस्जिद..इससे भारत नहीं चलेगा.
उन्होंने आगे कहा था कि भारत को गुलाम किसने बनाया जानते हैं आप लोग संघ ने गरीबों को कुचला, संघ ने जादू टोना करना सिखाए ,टीका लगाकर घूमने वाले लोगों ने भारत को गुलाम बनाया है. बीजेपी के जय श्री राम के मुद्दे पर भी जगदानंद सिंह ने हमला बोला और कार्यक्रम में उपस्थित महिलाओं से कहा कि महिलाएं आप जानती हो हमारे ग्रंथो में महिला का नाम पहले आता है, राम के पहले सीता है, विष्णु के पहले लक्ष्मी, ब्रह्मा के पहले सरस्वती और शिव के पहले शक्ति के प्रतिक मां पार्वती का नाम आता है. लेकिन बीजेपी के दंगाई लोग जय श्री राम कहकर भगवान के नाम पर राजनीति करते हैं.