बिहार में कांग्रेस की दो टूक, कहा- 70 सीट तो हम हर हाल में लेंगे, कम आंकने की भूल न करें
Feb 22, 2025, 12:06 IST

बिहार विधानसभा चुनाव में अभी करीब 9 महीने का वक्त है. सभी पार्टियों तैयारी में जुटी है. जहां पार्टि के नेताओं में जातीय गलबंदी और कार्यकर्ताओं को लुभाने की तैयारी हो रही है तो सीटों के ताल मेल पर भी अब चर्चा होने लगी है. महागठबंधन में ऐसी चर्चा जोड़ों पर होने लगी है कि इस बार मुकेश साहनी महागठबंधन में ज्यादा सीट लेने का दावा कर सकते हैं और ऐसे में कांग्रेस की सीट में कटौती की जा सकती है.
अब उसको लेकर कांग्रेस के विधायक अजीत शर्मा ने खुली चुनौती देते हुए कहा है कि कांग्रेस को कम आंकने की भूल कोई ना करें. 70 से कम सीट का तो सवाल ही नहीं पैदा नहीं होता है. अजीत शर्मा ने कहा कि हमारे अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा है कि हम लोग 2025 में कम से कम 50 सीट जरूर जीतेंगे तो निश्चित तौर पर हम लोग उनके बात से सहमत हैं और रही बात महागठबंधन में कितनी सीट मिलेगी तो पिछले बार हमें 70 सीट मिली थी, उससे कम सीट का तो कोई गुंजाइश ही नहीं है.
अजीत शर्मा ने कहा कि 70 सीट तो हम हर हाल में लेंगे. कांग्रेस को कोई कम आने की भूल न करें. उन्होंने कहा कि कांग्रेस बिहार में पूरी ताकत के साथ इस बार दिखेगी. हम भागलपुर से आते हैं, जब बीजेपी हिंदू मुस्लिम की थी और बीजेपी को जब मात्र दो सीट और उस वक्त उसको अचानक 82 सीट आ गई थी, लेकिन भागलपुर में कांग्रेस ही जीती थी. भागलपुर की जनता कांग्रेस को चाहती है तो अब पूरे बिहार कांग्रेस के प्रति लोगों का रुझान बढ़ा है.

उन्होंने बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के बयान पर सहमति जताते हुए कहा कि प्रभारी ने बिल्कुल सही कहा है कि जो टिकट की अभिलाषा रखते हैं, उनको पटना और दिल्ली दौड़ने से टिकट नहीं मिलेगा. उनको टिकट लेना है तो अपने क्षेत्र में रहना होगा. अपने बूथ स्तर पर काम करना होगा, जनता से मिलना होगा.