Movie prime

कांग्रेस प्रभारी कृष्णा अल्लावरु ने बनाई स्क्रीनिंग कमेटी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का नाम शामिल नहीं

 

बिहार में विधानसभा में अभी कुछ महीने का वक्त बाकि है. कांग्रेस अभी से ही अपनी रणनीतिक धार को तेज करने में जुट गई है. संगठन में बदलाव किए गए. अखिलेश प्रसाद सिंह को हटाकर राजेश कुमार को बिहार का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है. कृष्णा अल्लावरु को बिहार कांग्रेस का प्रभारी नियुक्त किया गया है. प्रभारी बनने के बाद से ही वह एक के बाद एक बड़ा फैसला ले रहे. उन्होंने अब बिहार कांग्रेस में स्क्रीनिंग कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें 6 कांग्रेस नेताओं के नाम शामिल हैं. 

बिहार प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु के हस्ताक्षर से जारी पत्र में पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार को स्क्रीनिंग कमेटी संयोजक बनाया गया है. शकील अहमद खान, मदन मोहन झा, देवेंद्र यादव, शहनवाज आलम और सुशील कुमार पासी को स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य बनाया गया है. कमेटी के सभी सदस्य अपने स्तर से जांच कर वस्तु स्थिति की जानकारी अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी को देंगे. पार्टी को जिला एवं प्रखंड स्तर पर मजबूत बनाने के लिए निर्णय लिया गया है. गौर करने वाली बात यह है कि कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह का नाम इस कमिटी में शामिल नहीं है. 

उधर दूसरी ओर कांग्रेस सूत्रों की मानें तो पार्टी की तैयारी कमजोर जिला और प्रखंड कमेटी बदलने की है. इसको लेकर बिहार कांग्रेस के प्रदेश मुख्यालय में कृष्णा अल्लावरु और सह प्रभारियों की उपस्थिति में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष की अध्यक्षता में एक बैठक हुई थी. 

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले कांग्रेस फुल एक्टिव मोड में नजर आ रही है. बिहार कांग्रेस के प्रभारी कृष्णा अल्लावरु बहुत सोच-समझकर निर्णय ले रहे हैं और मीडिया में बयान दे रहे हैं. उन्होंने कुछ दिनों पहले साफ कहा था कि विधानसभा चुनाव में टिकट बंटवारे में जनाधार वाले व्यक्ति को ही तरजीह दी जाएगी. कांग्रेस मुख्यालय का चक्कर लगाने से कोई फायदा नहीं है. नेता लोगों के बीच जाकर काम करें. उधर दूसरी ओर कांग्रेस नेता कन्हैया कुमार बिहार में पदयात्रा कर रहे हैं. यात्रा का नाम 'पलायन रोको, नौकरी दो' नाम रखा गया है. अब देखना होगा कि बिहार के चुनाव में युवा नेताओं के जोश से पार्टी को कितना फायदा मिलता है.