बिहार में महिलाओं की मोर्चाबंदी की तैयारी में कांग्रेस, अलका लांबा संभालेगी कमान, पटना पहुंचते ही बड़ा ऐलान

अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष अलका लांबा आज पटना पहुंची. प्रेस कांफ्रेस के दौरान उन्होंने बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव में आखिरी वोट पड़ने तक मैं बिहार में रहकर पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करूंगी. उन्होंने महिलाओं के मुद्दे पर बिहार सरकार को घेरा और कहा कि जल्द ही महिला कांग्रेस बिहार में सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगवाएगी.
40 महिला पर्वेक्षक के नियुक्ति का फैसला
अलका लांबा ने कहा "कुछ दिनों पहले राहुल जी ने बिहार का दौरा किया. कुछ लोग पूछ रहे थे कि बिहार में कांग्रेस कब मोर्चा संभालेगी. बिहार में राहुल जी के कदम रखने के साथ ही यह तय हो गया था विकसित बिहार का मिशन शुरू हो चुका है. 'अबकी बार जदयू-भाजपा बिहार से बाहर' यही मिशन है. उन्हें बिहार से बाहर करने में महिला कांग्रेस, प्रदेश अध्यक्ष के साथ मिल कर काम करेगी.आज अखिल भारतीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष होने के नाते मैं पहली बार पटना आई हूँ. आज हमने कोर टीम की बैठक की है. संगठन को बिहार में और मजबूत करने के लिए आज से काम शुरू भी कर रही हूँ. 40 लोकसभा सीट के लिए 40 महिला पर्वेक्षक के नियुक्ति का फैसला किया गया है. जल्द ही नामों की घोषणा की जाएगी. अंतिम वोट पड़ने तक मैं खुद बिहार को पूरी तरफ से समर्पित होने जा रही हूँ. कांग्रेस के जिलास्तर पर होने वाली सभी बैठकों में मैं शामिल रहूंगी."

बिहार में लगाएंगे पहली सेनेटरी वेंडिंग मशीन
अलका लांबा ने कहा "महिलायें आज भी बिहार में अत्याचार सहन कर रही हैं. बिहार सरकार ने पुलिस भर्ती में कहने को 35 प्रतिशत आरक्षण दे दिया. लेकिन महिला पुलिसकर्मियों को जो सुविधाएँ मिलनी चाहिए वो नहीं मिल रही हैं. साफ शौचालय तक उनको उपलब्ध नहीं है. अगर कोई महिला पुलिसकर्मी अपने बच्चे को लाना चाहती है तो उसके परवरिश के लिए कोई सुविधा नहीं है. मैंने कई स्कूल की प्रिंसपल और बच्चियों से बात की उनलोगों ने बताया कि सेनेटरी पैड के नाम पर 35 रुपया मिलाता है. आज भी बिहार की ज्यादातर महिलाएं सेनेटरी पैड की जगह कपड़ा इस्तेमाल कर रही हैं. जब हमने उनसे पुछा तो उन्होंने महंगाई, बेरोजगारी और सेनेटरी पैड की अनउपलब्धता को बड़ा समस्या बताया है. हाईकोर्ट का आदेश था कि सेनेटरी वेंडिंग मशीने लगनी चाहिए. लेकिन बिहार की सरकार इस फैसले को लागू करने में नाकामयाब रही. महिला कांग्रेस इस काम को अपने दम पर करने जा रही है. जल्द ही हमलोग बिहार में पहली सेनेटरी वेंडिंग मशीन लगाने जा रहे हैं. हम सेनेटरी नैपकिन बनाकर महिलाओं को फ्री में देंगे ताकि वो गंभीर बिमारियों से बच सके. "
हर बूथ पर महिला सदस्य बनाने का लक्ष्य
अलका लांबा ने बताया कि कुछ दिन पहले महिला कांग्रेस ने सदस्यता अभियान की शुरूआत की थी. अबतक बिहार में 10 हजार महिलाओं ने पार्टी की नयी सदस्य बनी हैं. हमारा लक्ष्य बिहार है कि बिहार के 80 हजार बूथ पर कम से कम एक महिला कांग्रेस की सदस्य बने. ताकि बिहार में महिलाएं सामाजिक, राजनीतिक और आर्थिक रूप से मजबूत बने.