Movie prime

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने मांगी माफी, बोलीं- अगर किसी को तकलीफ हुई है तो मैं खेद व्यक्त करती हूं

 

दरभंगा की मेयर अंजुम आरा ने यह बयान दिया था कि 12.30 बजे से दो बजे के बीच (होली के दिन) होली खेलने पर रोक लगाई जाए. जुमा के चलते उन्होंने यह बयान दिया था. अब उन्होंने माफी मांग ली है. 

अंजुम आरा ने कहा कि अगर किसी को मेरी बातों से ठेस पहुंचा है तो मैं खेद व्यक्त करती हैं. मेरा इरादा नहीं था कि रोक दिया जाए. बस इतना ही था कि शांतिपूर्ण ढंग से दरभंगा में जैसे और पर्व मनाए जाते हैं वैसे हो. पहले भी रामनवमी और मुहर्रम एक साथ पड़ा है. मुहर्रम के समय में जुलूस का वक्त जब बदला गया है. हिंदुओं ने भी वक्त बदलकर जुलूस निकाला है. इसी सब सोच को लेकर मैंने कहा था.

इस सवाल पर कि तो क्या आप माफी मांगती हैं? इसपर अंजुम आरा कहा- "बिल्कुल… बिल्कुल. इसमें कोई दो राय नहीं है. अगर किसी को तकलीफ हुई है तो मैं खेद व्यक्त करती हूं. इसके आगे अब कुछ नहीं बोलूंगी. मैं चाह रही थी शांति ढंग से सब हो. पहले भी हुआ है कि टाइम को थोड़ा बदल दिया गया है. बस असमाजिक तत्वों के द्वारा जो होता है उससे दूरी बनाने के लिए मैंने बात कही है. उससे भी ठेस पहुंचा है तो मैं खेद व्यक्त करती हूं." 

अंजुम आरा ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनके बयान से राजनीति होगी. मामला तूल पकड़ लेगा. ऐसा नहीं है कि वे शहर में अशांति फैलाना चाहती हैं. उन्होंने कहा, "मेरी मंशा बिल्कुल साफ है कि शांति ढंग से होली और रमजान हो जाए. इससे ज्यादा मैं कुछ नहीं कह सकती हैं."