RJD के 4 लाख कार्यकर्ताओं का डेटा लीक, PK के हाथ जा लगी? मचा बवाल,जांच शुरू
बिहार राजद के चार लाख सक्रिय नेताओं का नाम, पता, उम्र, मोबाइल नंबर, राजनीति का कार्यक्षेत्र समेत पूरा पर्सनल डाटा लीक हो गया है। जिसको लेकर राजद की टेशन बढ़ी हुई है। इसकी जांच की जा रही है कि आखिर ये डेटा लीक हुआ कैसे, इसके पीछे किसका हाथ है। बताया जा रहा ये पूरा डाटा प्रशांत किशोर की पार्टी जन सुराज के हाथ लग गया है। राजद के कई कार्यकर्ताओं को जन सुराज की तरफ से कॉल आ रहे हैं।
दरअसल राजद के करीब 4 लाख सक्रिय सदस्यों का पूरा डाटा राजद कार्यालय के कंप्यूटर में फीड है। इसमें एक-एक पंचायत के नेताओं की पूरी जानकारी है। लेकिन ऐसा बताया जा रहा है कि पूरा डाटा जन सुराज पार्टी के मैनेजरों के पास पहुंच गया है। ऐसे में ये पता लगाया जा रहा है कि प्रदेश कार्यालय में कंप्यूटर चलाने वाले डाटा इंट्री ऑपरेटर, सोशल मीडिया प्रभारी या मुख्यालय प्रभारी किस स्तर से डाटा लीक हुआ है। सभी के संपर्कों को खंगाला जा रहा है। हालांकि इस पूरे मामले पर राजद के लोग अधिकारिक रूप से कुछ भी बोलने से बच रहे हैं। वहीं जन सुराज आरोपों को गलत बता रही है।
राजद नेताओं के मोबाइल नंबर पर जब उनके पूरे पता, उम्र समेत पूरी जानकारी के साथ जनसुराज पार्टी की तरफ से फोन आने लगे तो राजद को ‘डाटा लीक’ की भनक लगी। पटना, समस्तीपुर, भागलपुर, आरा, अररिया समेत अन्य जिलों से राजद नेतृत्व को उसके नेताओं से लगातार शिकायत मिल रही है। उन्हें जनसुराज की तरफ से कई ऑफर आ रहे हैं।