Movie prime

दिल्ली चुनाव की तारीख के ऐलान से पहले मनोज झा का BJP पर हमला, बोले- जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी की तरह व्यवहार नहीं कर रही बीजेपी

 

भारतीय चुनाव आयोग द्वारा आज दिल्ली विधानसभा चुनाव की घोषणा की जानी है. तारीखों का ऐलान होगा. उससे पहले आरजेडी सांसद मनोज झा की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग को सिर्फ तारीखों की घोषणा नहीं करनी चाहिए, उसे स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव सुनिश्चित करना चाहिए.

मनोज झा ने कहा कि हमने हजारों बार कहा है कि चुनाव आयोग के कामकाज पर सवालिया निशान हैं, और ये तभी खत्म होंगे जब चुनाव आयोग अपने कार्यों से साबित करें कि वह समान लेवल प्लेइंग फील्ड में विश्वास करते हैं. उन्होंने कहा कि हमारी यही उम्मीद रहेगी कि किसी एक पार्टी के हितों को साधने की कोशिश न हो. हमारी यही उम्मीद उनसे रहेगी.

सांसद मनोज झा ने कहा कि बीजेपी जिम्मेदार राजनीतिक पार्टी की तरह व्यवहार नहीं कर रही है. केंद्र में आपकी सरकार है. प्रधानमंत्री का थोड़े ही चुनाव है, लेकिन जिस प्रकार की जुबान बोली जा रही है, आरोप लगते हैं तो प्रत्यारोप भी होता है. इन सबसे माहौल बहुत दूषित हो रहा है. उन्होंने कहा कि दिल्ली ना सिर्फ एक राज्य है बल्कि की राजधानी है और यहां के चुनाव में अगर ये मानक निचले स्तर पर चले जाएंगे तो बहुत दिक्कत होगी.

इससे पहले आरजेडी सांसद मनोज झा ने मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश सरकार को जमकर घेरा था. उन्होंने कहा कि बिहार में सरकार नाम की कोई चीज नहीं है. कुछ रिटायर अधिकारी राज्य चला रहे हैं ये प्रदेश की जनता के लिए चिंता का विषय है. बिहार की जनता चाह रही है प्रदेश में जल्द से जल्द चुनाव हो और जनता के सरोकार वाली सरकार बने.
 

News Hub