दिल्ली शराब नीति घोटाला: ED के सामने पेश नहीं होंगे अरविंद केजरीवाल

दिल्ली शराब नीति घोटाले में पूछताछ के लिए गुरुवार (2 नवंबर) को प्रवर्तन निदेशालय ने दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को बुलाया था. लेकिन मुख्यमंत्री केजरीवाल गुरुवार को ईडी के सामने पेश नहीं होंगे. केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर अपना नोटिस वापस लेने की मांग की और नोटिस को गैरकानूनी बताया है.
आपको बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ईडी को पत्र लिखकर उसे अपना नोटिस वापस लेने की मांग की और दावा किया कि यह गैरकानूनी एवं राजनीति से प्रेरित है. उन्होंने कहा है कि नोटिस बीजेपी के कहने पर भेजा गया, ताकि वे चार राज्यों में चुनाव प्रचार पर नहीं जा सकें. उन्होंने ईडी से इस नोटिस को तुरंत वापस लेने की मांग की है.
बता दें कि दिल्ली शराब नीति घोटाले में मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े मामले की जांच ईडी कर रही है. इस मामले में जांच एजेंसी पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया और राज्यसभा सांसद संजय सिंह को गिरफ्तार कर चुकी है. इसी मामले में ईडी ने समन भेजकर केजरीवाल को पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर बुलाया था लेकिन केजरीवाल ने जाने से इनकार कर दिया है. ऐसे में कहा जा रहा है कि ईडी केजरीवाल को दूसरा समन जारी कर सकती है.