दिलीप जायसवाल ने RJD सुप्रीमो पर बोला हमला, क्या लालू तांत्रिक हैं, जो तंत्र-मंत्र की बात कर रहे हैं

राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बयान पर बिहार में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है. एनडीए नेता लगातार लालू यादव को घेर रहे हैं. इसी कड़ी में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने हमला बोला है. उन्होंने कहा कि क्या लालू तांत्रिक हैं, जो तंत्र-मंत्र की बात कर रहे हैं. कहां बीजेपी देश की सबसे बड़ी पार्टी है और क्षेत्रीय दल इस तरह की बात करें तो हम लोग उसका जवाब बहुत ज्यादा नहीं देंगे.
दिलीप जायसवाल ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में बहुत आगे निकल गई है हरियाणा, महाराष्ट्र, दिल्ली एक नया माहौल पूरे देश में बनता जा रहा है. देश की जनता के मन में ये विचार आ गया है कि अगर देश की संस्कृति, विरासत और विचारधारा को अगर कोई जीवित रख सकता है तो वो बीजेपी और एनडीए है. अब मुगलसराय स्टेशन नाम नहीं चलेगा, अब पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्टेशन का नाम होगा.
बीजेपी नेता ने आगे कहा कि संस्कृति, विरासत और विचारधारा को बचाने वाले नरेंद्र मोदी की सरकार अब देश की पहली चाहत है. इस देश के मतदाता ने अब सोच लिया है कि अब देश के अंदर एक ही गारंटी है वो है मोदी की गारंटी. मोदी की गारंटी पर लोग विश्वास करते हैं. आपने देखा कि भूपेश बघेल ने झूठे वादे करके छतीसगढ़ में सरकार बना ली थी. जब इलेक्शन आया तो फिर उन्होंने कई बड़े वादे किए लेकिन छतीसगढ़ के लोगों ने मोदी की गारंटी पर विश्वास किया.
मुफ्त बांटने वाले केजरीवाल भी साफ हो गए बिहार में उनका चेला (तेजस्वी यादव) नए-नए शगूफा दे रहे हैं कि हम माई-बहिन के लिए योजना लाएंगे, बिजली मुफ्त देंगे, लेकिन जनता सिर्फ मोदी की गांरटी पर वोट करेगी.
