Movie prime

दिलीप जायसवाल का बड़ा आरोप, बोले- महागठबंधन के 6-7 नेता पीते हैं शराब, जल्द करेंगे खुलासा

 

बिहार में शराबबंदी  होने के बावजूद ही जहरीली शराब से मौत के मामले सामने आते रहते हैं। कुछ दिनों पहले ही सिवान, छपरा और गोपालगंज के कुल 39 लोगों की जान जहरीली शराब ने ले ली थी। जिसको लेकर खूब बयानबाजी भी हो रही है। विपक्ष सरकार पर जमकर हमला बोल रहा है। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी शराबबंदी को लेकर सवाल खड़ा कर रहे हैं। जिसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल  की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने महागठबंधन के नेताओं पर शराब पीने का आरोप लगाया है। 

दिलीप जायसवाल से जहरीली शराब से होने वाली मौतों को लेकर सवाल किया गया। जिसपर उन्होंने बड़ा बयान दिया है। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा है कि विभाग इस मामले में जल्द बड़ा खुलासा करने वाली है। 6 से 7 लोग हैं जो शराब पीते हैं उनका खुलासा जल्द ही विभाग करेगा। साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि ये लोग इंडी गठबंधन के हैं। दिलीप जायसवाल ने कहा कि ये पता लगाने वाली बात है।

उन्होंने कहा कि इसको लेकर दो सवाल है, पहला सवाल की शराब कौन बेचता है और दूसरा की शराब कौन पीता है ? दोनों पर सरकार नजर रख रही है। उन्होंने कहा कि अभी बहुत बड़ा खुलासा होने जा रहा है। बिहार के अंदर कौन-कौन लोग शराब पी रहे हैं। आने वाले समय में लिस्ट और वीडियो फुटेज जारी होगा। प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि, कोई कोल्ड ड्रिंग पी रहा होता है और ये लोग फोटो निकाल देते हैं कि शराब पी रहा है। शराब और कोल्ड ड्रिंग का कलर सेम हो सकता है लेकिन कौन कौन शराब पीता है इसका जल्द खुलासा होगा। करीब 6, 7 लोगों का लिस्ट सामने आया है जो शराब पीते हैं और ये इंडी गठबंधन के ही नेता हैं।