Movie prime

PM मोदी के बिहार दौरे पर तेजस्वी का तंज, बोले- बिहार के साथ सौतेला व्यवहार न करें

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दरभंगा AIIMS का शिलान्यास करने पहुंचे थे। वहीं अब PM के बिहार दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने तंज कसा है। वहीं तेजस्वी ने CM नीतीश द्वारा PM के पैर छूने पर भी निशाना साधा है।

पत्रकारों ने तेजस्वी से सवाल किया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर कल बिहार आ रहे हैं। जमुई में भगवान बिरसा मुंडा की 150वीं जयंती है। इस मौके पर बिरसा मुंडा की प्रतिमा का प्रधानमंत्री अनावरण करेंगे, इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा है कि वह देश के प्रधानमंत्री हैं। किसी भी राज्य में जाएं किसी को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। हम तो इतना कहेंगे कि तीसरी बार उनको प्रधानमंत्री बनने में बिहार ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। इसलिए बिहार के साथ सौतेला व्यवहार न करें। हम लोगों की पुरानी मांग रही है कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, विशेष पैकेज मिलना चाहिए। उसपर केंद्र सरकार का सबसे ज्यादा फोकस होनी चाहिए। प्रधानमंत्री बिहार आ रहे हैं, उनसे बिहार के मुख्यमंत्री की मुलाकात हो रही है। ऐसे में CM नीतीश को भी बिहार को विशेष राज्य के दर्जे के लिए बात करनी चाहिए।

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का PM को पैर छूने का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि मुख्यमंत्री अब तो हर किसी का पैर छू रहे हैं। हम लोग क्या कहें, जब इंजीनियर और अधिकारी का पैर छू ले रहे हैं, तो प्रधानमंत्री का पैर छूने में उन्हें क्या दिक्कत है।