Movie prime

फोटो सेशन के दौरान CM ने जोड़े हाथ, बिजेंद्र यादव ने सीएम का हाथ पकड़कर नीचे किया

 

बिहार विधानमंडल के बजट सत्र के आखिरी दिन गुरुवार को विधान परिषद के सदस्यों का फोटो सेशन हुआ। इस दौरान सभी MLC ने सीएम नीतीश के साथ फोटो खिंचवाई।

फोटो सेशन के दौरान मुख्यमंत्री पत्रकारों का अभिवादन कर हाथ जोड़ रहे थे। जबकि फोटोग्राफर हाथ नीचे करने को कह रहा था।

इस दौरान ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादव ने सीएम का हाथ पकड़कर नीचे कर दिया।

सदन में किसानों से जुड़े सवाल पर हंगामा हुआ। दरअसल, सिकटा से माले विधायक बीरेंद्र प्रसाद गुप्ता ने बटाईदार किसानों के रजिस्ट्रेशन से जुड़ा सवाल पूछा था। इस पर सहकारिता मंत्री प्रेम कुमार ने बीजेपी सरकार की उपलब्धियां गिनवाई। जिसपर विपक्ष ने हंगामा किया।

विपक्ष के विधायकों ने कहा कि 'ये जवाब नहीं, प्रचार है। जिसपर मंत्री प्रेम कुमार ने कहा- बैठो, वैसे बात किया जाता है। बहुत कुछ सीखना होगा आपलोगों को।'

इसके बाद विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया। जिस पर मंत्री ने कहा कि 'आप हल्ला कीजिएगा तो क्या हम मौन रहेंगे। ऐसा नहीं चलेगा। हल्ला का जवाब हल्ला से देंगे।'