राबड़ी और तेजप्रताप से पूछताछ पर भड़के सुनील सिंह, बोले- ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स सभी सक्रिय हार्डकोर कार्यकर्ता

लैंड फॉर जॉब केस में बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी और लालू के बड़े बेटे तेजप्रताप से मंगलवार को पटना के ED ऑफिस में पूछताछ हुई। राबड़ी देवी करीब 4 घंटे बाद पौने 3 बजे ED ऑफिस से बाहर निकलीं। तेजप्रताप से करीब साढ़े 4 घंटे तक पूछताछ चली।
आरजेडी ने इसे लालू परिवार के खिलाफ साजिश करार दिया है। लालू परिवार के करीबी एमएलसी सुनील सिंह ने कहा कि यह कोई नया मामला नहीं है।
लालू के करीबी और राबड़ी देवी के मुंहबोले भाई सुनील सिंह ने कहा कि ईडी का समन हुआ है, यह कोई नई घटना नहीं है। यह सुनते सुनते हम लोगों के दोनों कान पक चुके हैं। जब भी चुनाव आता है, चाहे वह लोकसभा का चुनाव हो या विधानसभा का चुनाव हो, इनके तीन जो मेन हार्डकोर कार्यकर्ता हैं पूरी तरह से एक्टिव हो जाते हैं। ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स एक्टिव होकर काम करते हैं। जो काम बीजेपी के कार्यकर्ता नहीं कर पाते हैं वह ये तीन सक्रिय हार्डकोर कार्यकर्ता करते हैं।

सुनील सिंह ने कहा कि कहने को तो तीनों ऑटोनोमस बॉडी हैं लेकिन यह बिना आका के आदेश के एक कप चाय भी नहीं पी सकता। विधानसभा का चुनाव नजदीक आ गया है और जिस तरह से सरकार चौतरफा फेल हो चुकी है तो ऐसी हालत में इन कार्यकर्ताओं को लगाने के अलावा इनके पास दूसरा कोई उपाय नहीं है। सैकड़ों बार लालू परिवार को ऐसे नोटिस भेजे जा चुके हैं और सैकड़ों बार ये लोग जवाब दे चुके हैं। हर बार एक ही सवाल और एक ही जवाब होता है।