PU छात्र संघ चुनाव से पहले दरभंगा हाउस में धमाका, HOD की गाड़ी पर फेंका बम, मौके पर पहुंची पुलिस
Mar 5, 2025, 17:22 IST

पटना विश्वविद्यालय में दो साल के बाद इस बार (2025) छात्र संघ का चुनाव होना है. उससे पहले बुधवार यानी आज दरभंगा हाउस परिसर धमाकों से गूंज उठा. दरभंगा हाउस परिसर में बम से धमाका किया गया है. घटना राजधानी पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र की है. घटना के बाद धमाके की गूंज से दरभंगा हाउस परिसर में हड़कंप मच गया.
कहा जा रहा है कि संस्कृत विभाग के एचओडी प्रोफेसर लक्ष्मी नारायण की गाड़ी पर भी बम फेंका गया है. इससे उनकी गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई है. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पीरबहोर थाने की पुलिस के साथ टाउन एएसपी दीक्षा भी पहुंचीं. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटना से संबंधित सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कुछ युवक बम मार रहे हैं. संभवतः ये पटना विश्वविद्यालय के छात्र हो सकते हैं क्योंकि कई बार पहले भी इस तरह की घटनाएं हुईं हैं.