Movie prime

मधुबनी में मां और बेटे के बीच झगड़ा, सुलह कराने गए युवक की गोली मारकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

 

बिहार के मधुबनी में गुरुवार (12 दिसंबर) रात्रि करीब 8 बजे मां बेटे का झगड़ा छुड़ाने गए व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मधुबनी पुलिस के अनुसार नरहिया थानान्तर्गत ग्राम- भपटियाही में वरूण कुमार, पिता-रामू यादव, साकिन- भपटियाही, थाना- नरहिया, जिला-मधुबनी अपनी मां से विवाद कर रहा था. इसी क्रम में बीच बचाव करने गए रोहन कुमार राय, पिता-गणेश कुमार राय को अभियुक्त द्वारा गोली मार दिया गया.

जिसमें रोहन कुमार की तुरंत ही मृत्यु हो गई. जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने छापेमारी करके 3 घंटे के अंदर मुख्य द अभियुक्त को 01 देशी पिस्टल एवं 01 गोली के साथ गिरफ्तार कर किया गया. इसको लेकर मधुबनी पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर इस मामले की पुष्टि की है. मुख्य अभियुक्त की गिरफ्तारी के बाद पुलिस द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और आगे की कारवाई की जा रही है.

घटना घोघरडीहा थाना क्षेत्र के भपटीयाही छजना गांव की है. बताया जाता है कि गुरुवार रात्रि तकरीबन 8 बजे के आसपास रोहन गांव में भोज खाकर आया था. उसी दौरान गांव के रामू राय के पुत्र वरुण राय अपनी मां सजन देवी के साथ मारपीट कर रहा था. इसे देख गणेश राय के 20 वर्षीय पुत्र रोहन राय झगड़ा छुड़ाने गया और वरुण राय को समझाने लगा. जिसके बाद वरुण राय, रोहन राय से उलझ गया और अपने पास रखे लोडेड पिस्टल से रोहन राय के कमर के ऊपर सटा कर गोली मार दिया. गोली लगने के कारण रोहन राय वहीं गिर पड़ा. गोली की आवाज सुन अन्य ग्रामीण वरुण राय को पकड़ने दौड़े जबकि कुछ लोग रोहन राय को उठाने लगे. लेकिन गोली लगने से रोहन राय की घटना स्थल पर ही मृत्यु हो चुकी थी. इस बीच उनको नहीं पकड़ाया और वरुण राय भाग निकला.

सूचना पाकर घोघरडीहा थाना के थानाध्यक्ष सुनील कुमार दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर हॉस्पिटल भेज दिया. इसके बाद वरुण राय की खोज में छापेमारी शुरू कर दिया गया. और गांव में ही छुपा वरुण राय को पुलिस ने घटना के तीन घंटे के भीतर गिरफ्तार कर लिया. हत्या के आरोपी वरुण राय के पास से पुलिस ने एक पिस्टल सहित एक जिंदा कारतूस बरामद किया. वहीं पुलिस रोहन राय को लगी गोली का खोखा बरामद करने में जुटी है. रोहन के पोस्टमार्टम के बाद सदर हॉस्पिटल के उपाधीक्षक डॉक्टर राजीव रंजन ने बताया कि रोहन के कमर के नीचे (कूल्हे के पास) बड़ी मेहनत के बाद गोली निकाला गया. गोली लगने से ही उसकी मौत होने की उन्होंने पुष्टि की.

घटना को लेकर मृतक के दादा नरेंद्र नारायण साह ने बताया कि गांव में पड़ोसी रामू राय के 20 वर्षीय  पुत्र वरुण कुमार राय रात्रि में अपनी मां सजन देवी के साथ मारपीट कर रहा था. उसी दौरान गणेश राय के 20 वर्षीय पुत्र रोहन राय उसे बचाने गया. लेकिन वरुण राय ने रोहन राय के पेट में गोली मार दिया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. गांव के लोगों की माने तो आरोपी का मन बहुत बढ़ा हुआ था. आरोपी गांव में लोगों के साथ अच्छा व्यवहार नहीं करता था, वह अपनी मां से हमेशा झगड़ा करता रहता था. कई बार मां बेटा के बीच में छुए झगड़ा को लोगों ने छुड़ाया, लेकिन इस बार झगड़ा छुड़ाने गए रोहन की जान चली गई.

परिजन इस बात से काफी मर्माहत हैं कि उनका पुत्र भलाई करने के लिए मां बेटे के झगड़ा को छुड़ाने गया था और उल्टा वरुण ने गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. आखिर अब कोई कैसे किसी को बचाने और झगड़ा छुड़ाने जाएगा. घटना के बाद मृतक रोहन के घर में उसके परिजनों का रो-रो कर हाल बुरा है. झगड़ा छुड़ाने गए युवक की हत्या की घटना से गांव में सनसनी फैल गई एवं सन्नाटा पसरा है. साथ ही पूरे गांव में मातम और शोक का माहौल है.